सिलसिला अब तेरी चाहतों का है इसमें तुम क्या करोगे
इश्क़ है सात फेरें नहीं ले कर जो तुम पूरे कर लोगे
शौक से दिल तोङो, मुझपर क्या एहसान करोगे
तुम ही रहते हो इस दिल में अपना घर वीरान करोगे
-
साथ फेरों के बाद मोहब्बत, करना चाहता था वो शख्श़ !
आज साथ फेरों में तो बंधा है वो,
पर फेरों के बाद मोहब्बत की ख़्वाहिश, उसे आज भी है ।।-
मुझे आपके साथ फरवरी के उन सात दिनों वाला नही,
बल्कि वो रिश्ता जोड़ना हैं, जो अग्नि के सात फेरों से
शुरू होकर चिता की आग तक साथ चले।
-
होती होगी तुम्हारे लिये मोहब्बत,नज़रों का मिलना,
मेरे लिये तो सात फेरे ही मुकाम-ए-इश्क़ हैं !!-
ये माथे का सिन्दुर ये अग्नि के सात
फेरे विवाह के गवाह हो सकते हैं
लेकिन प्रेम के नहीं|-
जो पूरा ना कर सको ,उसे शुरू ही ना किया जाए,
सात फेरे एक रिवाज़ है,उन्हें उसी तरह निभाया जाए.
-
Seven rounds "A FULL CIRCLE"
Seven vows "A FIDELITY TO LIFE"
Seven births "I WILL BE ALL YOURS"-
Piya Tere sath 👩❤️👨Agni 🔥ke saat phere le Kar 👫
Teri 🙈suhaagan banna chahati hu 😌
Mai Bhi Tere naam ki bindi 💁🏼♀️lga Kar Teri hona chahati hu❤️-
मेरी राहों में खार बोए तुमने, फूलों को हटाकर,
क्यूं भूल जाते हो, मैंने चुना है खार तुम्हें पाकर...
क्यूं खुश होते हो, मुझे ख़ाक में मिला कर?
किस्मत एक हुई थी हमारी, सात फेरे लगा कर।
-