# बेहिसाब बातों का भी हिसाब रखा जाता है!
# ईश्क में गलतफहमियों को भी बरकरार रखा जाता है!!
# to be continued..
-
रजा और गिला अब कुछ भी नहीं तुमसे...
देखा कर अंदेखा कर देने कि कला बहुत खुब है हमसे...
दिल में तुम्हारी यादों कि निशा बहुत जादा हैं तुमसे...
क्युकी मोहब्बत की आरजू कि खता बहूत खुब है तुमसे.....
रविंद्र लोधी
12:40
2.21.2023-
सही तो कहा है किसीने , शक्ल अच्छी न हो तो बाँतें अच्छी किया करते है, खैर शुक्र है, कंबक़त न तो शक्ल अच्छी है और न ही बाँतें अच्छी करते है😣😣।।।। मतलब 2 तोहफे एक साथ क्या बात है ☹️☹️
-
की जो बातें थी भरोसे की अब वो धुंधली सी नजर आती है!!!
अब बात भी क्या ही करें अपनी मोहब्बत की, अब वो किसी और की नज़र आती है!!!-
Some has to be swings, wether they adore you when they indeed you & closure the bond whey the want to....
So Never be in someone for slack yourself ✌✌⚡⚡-
दीदार होना आपका महकते इत्र सा है!!!
आपको आँखों में यू उतारना किसी चित्र सा है।।।
दिलकशी है या मोहब्बत की धुन...
आपका साथ यू होना, एक मित्र सा है!!!!-
सफर लंबा ही सही यादगार रहेगा
कौन कितना अपमान कर गया ये सब याद रहेगा,
परायों को छोड़ अपनो का व्यवहार याद रहेगा
इन लंबे सफर के मोड में परायों के साथ अपनो का हर जिक्र याद रहेगा!!!
-
तुम नजरंदाज करलो जितना चाहे, क्योंकि अब हमने तुमने गिन न बंद कर दिया है.....
-
सिलसिला कुछ यूं सिमट जाएगा बातों का.
अपनो को छोड़ परायों से मोहब्बत हो जाएगी..
अपनो का किस्सा सिमट जाएगा, बेरंग सी यादों का....-