QUOTES ON #SAAM

#saam quotes

Trending | Latest
30 NOV 2019 AT 17:41

डूबता दिन...
भागती शाम...
एक और दिन...
तेरी यादों के नाम...

-


10 MAR 2019 AT 8:51

मेरी जिंदगी भी तुम हो...
मेरी जान भी तुम हो...

मेरी चाय भी तुम हो...
मेरी जाम भी तुम हो...

सच कहता हूंँ बहुत...
खास हो तुम मेरे लिए...

क्योंकि,
मेरी 🌞सुप्रभात🌞 भी तुम हो...
मेरी शाम भी तुम हो...

- #shrAman

-


31 MAY 2022 AT 2:19

हो चुकी शाम अब तो हर परींदा घर आया ,

हूं जमाने में बस मैं ही बेआशियाँ,

जिसने इस भीड़ में खुद को तन्हा पाया ।।

-


18 MAR 2019 AT 18:51

उनके वादे अक्सर...
नाकाम होते हैं...
जिनके इंतजार में हम...
सुबह से शाम होते हैं...

-


10 JUL 2019 AT 22:45

दिन तड़प कर है गुजरा...
शाम में भी बेकरारी है...
मोहब्बत ने खेल ऐसा खेला...
कि मुझ पर अब हर रात भारी है...

-


22 MAR 2021 AT 18:02

फुर्सत में कभी
यादों के झरोखें में झांकना
भले ही यादे पुरानी हो
शक्लें धुंधली, कपड़े अस्त व्यस्त
हर शाम कुछ अपना गीत सुनाती
हर रोज फ़लसफ़ा यही था
बचपन का यही कारवां था



-


9 FEB 2019 AT 18:19

नई शाम पुरानी यादें....
कुछ वादें कुछ मुलाकातें...
अब सब कुछ झूठा सा लगता है....
यह शाम आज रूठा सा लगता है...।

-


19 MAR 2020 AT 8:36

किसी ने कहा🤔 था हर शाम हाल पूछेंगे🤗 तुम्हारा


लगता है उनके शहर 🌇में शाम नहीं होती❌

-


6 MAY 2021 AT 21:18

शाम हो रही है, बरसात हो रही है...
किसी के याद में कुछ बात हो रही है...

-


11 MAY 2020 AT 19:22

That wait is a long wait
That love is an asset

-