QUOTES ON #RZPICPROMPT921

#rzpicprompt921 quotes

Trending | Latest
3 DEC 2020 AT 21:54






-


3 DEC 2020 AT 22:06

Thanu Bhul Ke Be Hun
Bhul Ne Hona
Bas Yahi Wada Hai Tumse.

-


3 DEC 2020 AT 23:26

मैने लिख दिया है
जिंदगी को
तुम्हारे नाम
तुम बदले में
वफा लिख दो ।

-


3 DEC 2020 AT 22:17

तुम मेरी जरुरत हो इश्क़ भी हो
पर क्या गुलाम बनाना ठीक है।।

-


3 DEC 2020 AT 23:53

कुछ इस तरह मैंने अपनी हर शाम बितानी हैं......
रखकर तेरे कांधे पर सर दिनभर की थकान मिटानी है।।

-


3 DEC 2020 AT 22:26

ना पूंछों वो हमारे लिए कितने ख़ास हैं
हम तो उनके बिना एक जिन्दा लाश हैं
कोई वादा तो नहीं किया है पर
हमें ख़ुद से ज्यादा उनपर विश्वास है
किन्हीं जंजीरों से भी हम नहीं बंधे
मगर हमको जोड़े रखता एहसास है
हम जीना भी हैं चाहते तब तक
जब तक वो हमारे पास हैं।।

-


22 DEC 2020 AT 13:07

वो चाहती है मोहब्बत, पर कही जिक्र न हो,
जैसे रात हो दिसम्बर की,पर सर्द न हो!!

-


4 DEC 2020 AT 19:07

मोहतरमा, फिर भी मोहब्बत को ठुकरा कर मेरी...
शादी किसी और से कर बैठी...
इसलिए किसी ने खूब कहा है,
"कि लगती मोहब्बत लजीज और लगती सौदा है शादी,
फिर भी दोनों में अजीज अब भी होती है शादी !!
इसी चक्कर में बर्बाद हो रहे ढेरों, पंडित और काजी !!

-


4 DEC 2020 AT 17:00

Sometimes two people
Who are truly BEST
For each other
will have to face greater obstacles
In order to be with each other....

-


4 DEC 2020 AT 0:21

काश तुम मुझे समझ पाता
फिर कभी तुम ऐसा नहीं कहता !!

-