-
मैने लिख दिया है
जिंदगी को
तुम्हारे नाम
तुम बदले में
वफा लिख दो ।-
कुछ इस तरह मैंने अपनी हर शाम बितानी हैं......
रखकर तेरे कांधे पर सर दिनभर की थकान मिटानी है।।-
ना पूंछों वो हमारे लिए कितने ख़ास हैं
हम तो उनके बिना एक जिन्दा लाश हैं
कोई वादा तो नहीं किया है पर
हमें ख़ुद से ज्यादा उनपर विश्वास है
किन्हीं जंजीरों से भी हम नहीं बंधे
मगर हमको जोड़े रखता एहसास है
हम जीना भी हैं चाहते तब तक
जब तक वो हमारे पास हैं।।-
वो चाहती है मोहब्बत, पर कही जिक्र न हो,
जैसे रात हो दिसम्बर की,पर सर्द न हो!!-
मोहतरमा, फिर भी मोहब्बत को ठुकरा कर मेरी...
शादी किसी और से कर बैठी...
इसलिए किसी ने खूब कहा है,
"कि लगती मोहब्बत लजीज और लगती सौदा है शादी,
फिर भी दोनों में अजीज अब भी होती है शादी !!
इसी चक्कर में बर्बाद हो रहे ढेरों, पंडित और काजी !!-
Sometimes two people
Who are truly BEST
For each other
will have to face greater obstacles
In order to be with each other....
-