QUOTES ON #RZPICPROMPT7095

#rzpicprompt7095 quotes

Trending | Latest
18 OCT AT 15:06

-


19 OCT AT 8:50

तेरे थोड़े से वक़्त के लिए...
बहुत सारा इंतजार करती हूँ मैं !!

-


13 HOURS AGO

उतरा था दिल कि सरज़मी पर वो
फिर न जाने किधर गया

रहा दिल और दिमाग़ दोनों में
छूकर जाने किधर गया

शायद झोंका था हवा का कोई
तन से होकर मन से उतर गया

उतरा था दिल कि सरज़मी पर वो
फिर न जाने किधर गया

-


18 OCT AT 21:28

तू जो नही तो ऐसे पिया हम जैसे सुना अंगना
नैन तुम्हारी राह निहारे नैनन को तरसाओ ना

-


18 OCT AT 21:18

वक्त नहीं बस कभी कभी क़िस्मत ही ज़िंदगी से खेल जाती हैं....

-


20 OCT AT 14:30

बेबाक तमन्नाओं को जगाते ही क्यों हो..
खामखां दिल को इतना सताते ही क्यों हो..
कहा था ना सम्भल कर रहने को..
अब अपनी बेचैनियां हमें बताते क्यों हो..!

-


18 OCT AT 22:47

जैसे मैं तकती हूँ तुम्हें एक सूरजमुखी की तरह
क्या तुम भी तकते मुझे अपनी रौशनी की तरह

-


19 OCT AT 0:25

Nothing is insignificant when
it is seen from the soul.

-


18 OCT AT 17:58

तुम्हारे पास कोई जादू है या कोई दवा
न मिलूं तुझसे तो रहता हूं खुद से ही खफा

बिना बुलाए चला आता हूं दर अपना समझकर
तू इसे समझ लेना मेरी मोहब्बत की वफा

तुम मिले भी और मिले भी नहीं अब तक
ये रहेगी मेरी शिकायत तुझसे हर दफा

-


20 OCT AT 14:11

दोनों को बहुत तकलीफ़ देती है वो मोहब्बत,
जहां चाहत तुम्हारी किसी और की हो गई हो।

-