Ravikant Dushe   (Ravi)
1.1k Followers · 1.2k Following

Engineer by Profession Poet by heart
Joined 19 July 2020


Engineer by Profession Poet by heart
Joined 19 July 2020
2 HOURS AGO

सुख मे दुख में हर मुश्किल मे एक वही सहारा हैं
वो प्यार का सागर मेरी कश्ती का किनारा हैं

-


4 HOURS AGO

ये बीमार दिल है परेशान दिल
दुनियाँ की रवायतो से है अनजान दिल

कौन समझता है कौन समझेगा
हो जाता है फिर भी ये क़ुरबान दिल

बात दिल की दिल तक पहुँचती नहीं
कौन पढ़ता हैं ये दास्तान दिल

टूट जाता है टकराकर दीवारो से
आखिर हो जाता है खाक ये गुमनाम दिल

-


6 HOURS AGO

दिल की बातों पर दिल से एतबार करना
तब कहीं जाकर तू मुझसे प्यार करना
टूट न जाए कहीं ये मासूम दिल
एक बार मेरा दिल अपने दिल की नजर करना

-


8 HOURS AGO

ये उपहार नहीं सत्कार है तेरा
गुलाब जैसा है प्यार मेरा

तेरी इबादत दुआ तेरे लिए
यहीं है इजहार मेरा

इसे तोड़ा है दिल की ज़मीं से
खुशबू तेरी है खार मेरा

तेरे होंठों पर एक हँसी खिले
तब कहूँगा है ये संसार मेरा

-


10 HOURS AGO

ये हाथ तेरे साथ आखिरी छोर तक सफ़र में रहेगा
तू जिन्दगी भर दिल की नजर मे रहेगा

मिल न पाए कभी हम तो मलाल मत करना
ये खुशबू बनकर फ़ूलों के असर मे रहेगा

मुश्किलें कई आयेंगी राहे मोहब्बत मे
ये चाँद सूरज की तरह तेरे शामों सहर में रहेगा

खरे होते है जो वहीं कसे जाते हैं कसौटी पर
हर इम्तिहान के बाद ये और निखरकर रहेगा

Good Morning !!
Care and Take Care !!

-


18 HOURS AGO

तुम जैसा चाहो निभा लेंगे हम
छोडकर जाओगे तो रो देंगे हम

ऐसा न करो जुल्म अपने चाहने वालों पर
तुझे समझते है खुदा किधर जाएंगे हम

एक खता की इतनी बड़ी सजा न देना
तुम न आए तो मर ही जाएंगे हम

-


22 HOURS AGO

क्या जाने कौनसी बात मुफ़ीद होती है
धड़कने जब किसी की मुरीद होती है

मोहब्बत मे कब देखा नफ़ा नुकसान
दिल हारकर ही तो जीत होती है

आँसू खरीदकर दौलतमंद हो जाती है
दिल की दुनियाँ मे यहीं तो रीत होती है

-


22 HOURS AGO

खुद के फैसले खुदा के फैसले नहीं
लगे गलत तो बदल देना सही

जरूरी नहीं अडिग रहे हम
गुरूर रखना अच्छी बात नहीं

फैसले न्याय की तराजू पर तौल कर देखना
फायदा हमेशा अपना देखना नहीं

कुछ फैसले बदल देते हैं जिन्दगी
जल्दबाज़ी मे कोई कदम उठाना नहीं

सुन लेना अंतर्मन की आवाज पहले
दिल किसी का कभी तोडना नहीं

-


23 HOURS AGO

प्यार एक उड़ान है आसमान की
प्यार सबसे खूबसूरत शय है जहान की
प्यार बाँधता नहीं कभी बंधनों में
प्यार तो तौफ़ीक़ है इंसान की

-


YESTERDAY AT 14:10

तुझे पाकर ये यकीन होता है
सब्र का फल हमेशा मीठा होता हैं
मोहब्बत कितना भी आजमा ले हमको
दिल पाक हो तो सब अच्छा होता है

-


Fetching Ravikant Dushe Quotes