सुख मे दुख में हर मुश्किल मे एक वही सहारा हैं
वो प्यार का सागर मेरी कश्ती का किनारा हैं-
ये बीमार दिल है परेशान दिल
दुनियाँ की रवायतो से है अनजान दिल
कौन समझता है कौन समझेगा
हो जाता है फिर भी ये क़ुरबान दिल
बात दिल की दिल तक पहुँचती नहीं
कौन पढ़ता हैं ये दास्तान दिल
टूट जाता है टकराकर दीवारो से
आखिर हो जाता है खाक ये गुमनाम दिल
-
दिल की बातों पर दिल से एतबार करना
तब कहीं जाकर तू मुझसे प्यार करना
टूट न जाए कहीं ये मासूम दिल
एक बार मेरा दिल अपने दिल की नजर करना-
ये उपहार नहीं सत्कार है तेरा
गुलाब जैसा है प्यार मेरा
तेरी इबादत दुआ तेरे लिए
यहीं है इजहार मेरा
इसे तोड़ा है दिल की ज़मीं से
खुशबू तेरी है खार मेरा
तेरे होंठों पर एक हँसी खिले
तब कहूँगा है ये संसार मेरा-
ये हाथ तेरे साथ आखिरी छोर तक सफ़र में रहेगा
तू जिन्दगी भर दिल की नजर मे रहेगा
मिल न पाए कभी हम तो मलाल मत करना
ये खुशबू बनकर फ़ूलों के असर मे रहेगा
मुश्किलें कई आयेंगी राहे मोहब्बत मे
ये चाँद सूरज की तरह तेरे शामों सहर में रहेगा
खरे होते है जो वहीं कसे जाते हैं कसौटी पर
हर इम्तिहान के बाद ये और निखरकर रहेगा
Good Morning !!
Care and Take Care !!-
तुम जैसा चाहो निभा लेंगे हम
छोडकर जाओगे तो रो देंगे हम
ऐसा न करो जुल्म अपने चाहने वालों पर
तुझे समझते है खुदा किधर जाएंगे हम
एक खता की इतनी बड़ी सजा न देना
तुम न आए तो मर ही जाएंगे हम-
क्या जाने कौनसी बात मुफ़ीद होती है
धड़कने जब किसी की मुरीद होती है
मोहब्बत मे कब देखा नफ़ा नुकसान
दिल हारकर ही तो जीत होती है
आँसू खरीदकर दौलतमंद हो जाती है
दिल की दुनियाँ मे यहीं तो रीत होती है
-
खुद के फैसले खुदा के फैसले नहीं
लगे गलत तो बदल देना सही
जरूरी नहीं अडिग रहे हम
गुरूर रखना अच्छी बात नहीं
फैसले न्याय की तराजू पर तौल कर देखना
फायदा हमेशा अपना देखना नहीं
कुछ फैसले बदल देते हैं जिन्दगी
जल्दबाज़ी मे कोई कदम उठाना नहीं
सुन लेना अंतर्मन की आवाज पहले
दिल किसी का कभी तोडना नहीं-
प्यार एक उड़ान है आसमान की
प्यार सबसे खूबसूरत शय है जहान की
प्यार बाँधता नहीं कभी बंधनों में
प्यार तो तौफ़ीक़ है इंसान की-
तुझे पाकर ये यकीन होता है
सब्र का फल हमेशा मीठा होता हैं
मोहब्बत कितना भी आजमा ले हमको
दिल पाक हो तो सब अच्छा होता है-