Saleha Khan   (Writer Queen ✍️)
418 Followers · 2.2k Following

read more
Joined 20 May 2025


read more
Joined 20 May 2025
26 MINUTES AGO

समय विपरीत हो या अनूकूल
चलते जाना ही श्रेष्ठ है..!

-


14 HOURS AGO

बेहतरीन अंदाज है उनका
अपनी मोहब्बत को बयां करने का..
हमारी उम्मीदों पर हर बार खरे उतरे हैं वो..!
💕💞💕

-


24 OCT AT 9:24

खुद को सम्हाल लिया हमने
अब हमारे चेहरे का रंग तुम्हें बताएगा..
बिखर कर सवर जाने वाली औरत
कितनी खूबसूरत होती है..!

-


20 OCT AT 23:15

Chill करते करते life की ऐसी तैसी कर ली मैंने..
पर मजाल है कि Behaviour में ज़रा भी फर्क आ जाए..!
😎😎

-


20 OCT AT 14:30

बेबाक तमन्नाओं को जगाते ही क्यों हो..
खामखां दिल को इतना सताते ही क्यों हो..
कहा था ना सम्भल कर रहने को..
अब अपनी बेचैनियां हमें बताते क्यों हो..!

-


20 OCT AT 0:35

अच्छा महसूस कर रही हूं
बेमतलब के लोगों को
दिल से उतार दिया है मैंने..!

-


20 OCT AT 0:21

ज्यादा स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है दोस्तों
टेंशन तो हर दूसरे दिन मूंह उठाकर चली आती है
बस ख़ुश रहने की वजह हमें ही ढूंढ लेनी चाहिए..!

-


19 OCT AT 22:57

ख़ामोशी को समझ पाना आसान नहीं
एहसासों से जिंदगी महका देना आसान नहीं
मिल जाए ऐसा कोई तो फिर उसे भूल जाना आसान नहीं..!

-


19 OCT AT 22:38

कहर ढाना ठीक नहीं
खुद होश में रह कर
हमारे होश उड़ाना ठीक नहीं..!

-


18 OCT AT 21:00

सोशल मीडिया की इस भारी भीड़ में
कुछ लोग मुझे भी पढ़ने वाले हैं..
मेरी सोच और जज़्बातों की सराहना करने वाले हैं..
मेरे शौक को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं..
मैं दिल से शुक्रगुजार हूं आप सभी लोगों की..!
🤍💕

-


Fetching Saleha Khan Quotes