Saleha Khan   (Writer Queen ✍️)
391 Followers · 2.2k Following

read more
Joined 20 May 2025


read more
Joined 20 May 2025
14 HOURS AGO

मेरे कुछ अरमान पड़े हैं
जो कभी पूरे ना हो पाए..!

-


17 HOURS AGO

उम्मीदों का सबसे ज़ोरदार थप्पड़ मुझे तब पड़ा
जब मेरी बरदाश्त ख़त्म हो गयी
और गुस्सा बाहर निकला
कड़वे शब्दों से मेरा किरदार तौल दिया लोगों ने!

-


18 HOURS AGO

जो छूट गया है उसी से क्यूं मोहब्बत है..!

-


19 HOURS AGO

चंद सिक्कों से कायनात की
सारी खुशियां खरीद लेते थे..
बड़ा खूबसूरत था वो बचपन
जब मां बाप के साए में छुपे होते थे..!

-


26 AUG AT 19:54

मैं तुम्हारे बिना सांस भी नहीं ले सकता
ये सुन कर खुश मत हो जाना लड़कियों
ये हमारे बिना भी सांस ले सकते हैं😉😜

-


25 AUG AT 13:21

हमारी बर्बादी का जश्न
मनाने की ताक में थे लोग..
और हमने उन्हें
संवार कर दिखा दिया..!

-


25 AUG AT 0:31

कोई बीमारी होती तो
आप फिर भी बच जाते
आपको तो इश्क हुआ है..!

-


24 AUG AT 23:32

अपने हिस्से आए
कांटों से भी
घर सजाने का हुनर
सिर्फ औरत के पास है..!

-


23 AUG AT 16:11

रस्मे उल्फत भी जरूरी है
जिंदगी में..
दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो
ये ज़रूरी तो नहीं..!

-


21 AUG AT 9:45

बहस करने की आदत नहीं मुझे
मैं ख़ामोश रह कर सब कुछ खत्म कर देतीं हूं..!

-


Fetching Saleha Khan Quotes