समय विपरीत हो या अनूकूल
चलते जाना ही श्रेष्ठ है..!-
लिखना मेरा शौक है ✍️ अच्छा लगे तो हौसला अफ... read more
बेहतरीन अंदाज है उनका
अपनी मोहब्बत को बयां करने का..
हमारी उम्मीदों पर हर बार खरे उतरे हैं वो..!
💕💞💕-
खुद को सम्हाल लिया हमने
अब हमारे चेहरे का रंग तुम्हें बताएगा..
बिखर कर सवर जाने वाली औरत
कितनी खूबसूरत होती है..!-
Chill करते करते life की ऐसी तैसी कर ली मैंने..
पर मजाल है कि Behaviour में ज़रा भी फर्क आ जाए..!
😎😎-
बेबाक तमन्नाओं को जगाते ही क्यों हो..
खामखां दिल को इतना सताते ही क्यों हो..
कहा था ना सम्भल कर रहने को..
अब अपनी बेचैनियां हमें बताते क्यों हो..!-
ज्यादा स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है दोस्तों
टेंशन तो हर दूसरे दिन मूंह उठाकर चली आती है
बस ख़ुश रहने की वजह हमें ही ढूंढ लेनी चाहिए..!-
ख़ामोशी को समझ पाना आसान नहीं
एहसासों से जिंदगी महका देना आसान नहीं
मिल जाए ऐसा कोई तो फिर उसे भूल जाना आसान नहीं..!-
सोशल मीडिया की इस भारी भीड़ में
कुछ लोग मुझे भी पढ़ने वाले हैं..
मेरी सोच और जज़्बातों की सराहना करने वाले हैं..
मेरे शौक को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं..
मैं दिल से शुक्रगुजार हूं आप सभी लोगों की..!
🤍💕-