मैं एक किताब हूँ
-
27 OCT 2020 AT 6:44
जिसे हर कोई पड़ना
तो चाहता है
पर अपने साथ ज़िंदगी
भर साथ रखना नहीं
चाहता है।-
27 OCT 2020 AT 3:08
बस दो ही पन्ने है
जिसमें
एक तेरे मिलकर
बिछडने का गम
एक तुझे खोकर
पाने की खुशी ।।।
-
27 OCT 2020 AT 1:49
वो मुझमें लिखी सबसे ख़ूबसूरत कहानी,
मैं किस्सा हूं कुछ लम्हों का वो पूरी जींदगानी...-
27 OCT 2020 AT 18:33
कभी फुर्सत हो तो पढ़ लेना
नहीं तो पुष्प चढ़कर पूजा कर लेना।।-
27 OCT 2020 AT 17:04
मैं एक क़िताब हूँ...!
पर तुम्हारे लिए......!!
काला अक्षर भैंस बराबर.....!!!-
27 OCT 2020 AT 8:16
मैं एक किताब हूं
पढ़ सको तो पढ़ लो
सब कुछ बयां है
कुछ भी छिपा नहीं है-
27 OCT 2020 AT 16:50
पढ़ सकोगे।।
मैं एक हिसाब हूँ।
कर सकोगे।।
प्रेम की डगर है।
साथ चल सकोगे।।-