"कौन सीखा है बस बातो से,
सब के लिए एक हादसा जरुरी है "
-
Astrid
(Anusha)
689 Followers · 145 Following
Joined 1 August 2020
9 OCT 2022 AT 22:13
पुरानी होकर भी खास होती जा रही है
मोहब्बत बेशर्म है जनाब
बेहिसाब होती जा रही है। 🫣❤️-
8 OCT 2022 AT 8:35
कितना आसान होता है ना रिश्ते तोड़ना
सारी अच्छाइयाँ छोड़ कर
इक गलती ही तो निकालनी है...-
6 OCT 2022 AT 22:52
यादें लिख कर पन्ने को जला रही हूं
खुद को अब मैं
उसकी यादों से आजाद कर रही हूं....
-
5 OCT 2022 AT 9:29
मोहब्बत दर्द है,
और दुआ भी.
मोहब्बत प्यास है,
और कुआं भी.
न इस से कुछ सहारा है,
और न इसके बिना गुजारा.
इसी से है बेचैनिया,
इसी से सुकून भी.
दिल में छुपी कसक भी,
सर पे चढ़ा जुनून भी.
चल तो दिए होकर जुदा,
पर जायेगे कैसे और कहा.
ऐसा होगा ये रास्ता,
ये सोचना नादानी है.
चल पड़े है जिस पर,
वो जमी नहीं पानी है......-