Astrid   (Anusha)
689 Followers · 145 Following

Joined 1 August 2020


Joined 1 August 2020
16 DEC 2024 AT 1:36

"कौन सीखा है बस बातो से,
सब के लिए एक हादसा जरुरी है "

-


12 OCT 2022 AT 23:35

कमी नहीं है मुझे किसी चीज की
तुम्हारे अलावा।❤️

-


11 OCT 2022 AT 23:14

अधूरी मुहब्बत गुनाह थोड़ी है
जाम आधा हो तो भी नशा देता है।

-


9 OCT 2022 AT 22:13

पुरानी होकर भी खास होती जा रही है
मोहब्बत बेशर्म है जनाब
बेहिसाब होती जा रही है। 🫣❤️

-


8 OCT 2022 AT 8:35

कितना आसान होता है ना रिश्ते तोड़ना
सारी अच्छाइयाँ छोड़ कर
इक गलती ही तो निकालनी है...

-


6 OCT 2022 AT 22:52

यादें लिख कर पन्ने को जला रही हूं
खुद को अब मैं
उसकी यादों से आजाद कर रही हूं....

 

-


5 OCT 2022 AT 9:29

मोहब्बत दर्द है,
और दुआ भी.
मोहब्बत प्यास है,
और कुआं भी.
न इस से कुछ सहारा है,
और न इसके बिना गुजारा.
इसी से है बेचैनिया,
इसी से सुकून भी.
दिल में छुपी कसक भी,
सर पे चढ़ा जुनून भी.
चल तो दिए होकर जुदा,
पर जायेगे कैसे और कहा.
ऐसा होगा ये रास्ता,
ये सोचना नादानी है.
चल पड़े है जिस पर,
वो जमी नहीं पानी है......

-


11 OCT 2021 AT 14:12

परखी बहुत गई हूँ मगर,
मैं समझी नहीं गई।

-


15 AUG 2021 AT 1:33

कमियां सब में होती है

बस मुझमें कुछ ज्यादा है...

-


7 DEC 2021 AT 9:49

तुम जमाना देख लो
.
.
मैं अभी इधर ही हूँ...

-


Fetching Astrid Quotes