आज एक बात बताता हूँ
सबको अपनी कहानी सुनाता हूँ
हमारा रिश्ता है प्यारा सा
इसकी खूबसूरती सबको दिखाता हूँ
रिश्ता तो है मुंह बोला सा
पर प्यार है अपनों वाला
कहने को माँ अपनी अलग है
पर दोनों का प्यार है अपनों वाला
कहने को दूसरा खून है
पर बंधन सबसे अटूट है
ये कहानी नहीं है कच्ची
हर बात हमारी है सच्ची
रेशम की डोर से ये रिश्ता बना है
नटखट पन की कमी नहीं
न टांग खींचना दूर है
भाई बहन का रिश्ता जो ये अटूट है
इस रिश्ते में मजबूरी नहीं
इस अपने पन में मजबूती है
ये एक दिलचस्प सा रिश्ता है
ये भाई बहन का रिश्ता है-
Happy Republic day...
This republic day ...
Take oath to serve the nation...
In the best way you can...
Be responsible citizen, build a good society...Respect others...Don't harm national property...And many more resolutions u can take...-
तू रह किसी के साथ रहा है,पर तेरा प्यार कोई और है ना?
हालत ये तेरी तूने खुद नहीं बनाई है "राह", बता ज़िम्मेदार कोई और है ना?-
बडी कातिलाना हे ये जिम्मेदारियां,
छोटी-छोटी ख्वाहिशों का भी कत्लेआम कर जाती हे|-
Two of us met like one meets himself and
finds own newer version.
More enthusiastic, more optimistic, more responsible.-
Don't throw trantrums to others
as only we are responsible
for what we get,
Just need to realise that.-
Don't be the bad workmen who blames his tool for every failure.....
Be responsible for your every action-
आजकल के नौजवान,
लंबी गाड़ी में होते है सवार,
जो सिलाई कराए खुली कमीज़,
बदन से चिपकी,
पतलून कि तो तुम हालत मत पुछवाओ,
ऑनलाइन शॉपिंग से नए नए फोनो की,
ये रसीद कटवाए,
पर बाप की टूटी कमर देखे इन्हे लाज ना आए,
गोगल लगा के सब्जी का थैला पकड़ने को ये शर्मसार हो जाते,
क्योंकि इनके मुताबित इनका ओहदा जो कम हो जाता,
पर हाथ बंटाने में नहीं ये कभी तैयार होते,
बर्तन भी बिस्तर पर ही खाके यूं फेंके जाते,
जैसे शहज़ादो के स्वयं ताज है पहनते,
ज़ुबान लड़ाने में जो हरदम तैयार है रहते।।
- पूजा गौतम
-
It is baseless when
Everybody says only
society is responsible
For How i am today
That means
you keep your
crate on another's head
It is shows just weaknes of mind
Be brave, be responsible for what we are today and take up one idea that only I can take myself high (grow) no one else.
Happy makarsankranti all of you guys🌹let's flying high-