Dear relatives, Can you please leave negativity, hate, your opinion or don't talk about other people success? Thank you. Ok bye.
-
सिद्दते तो आसमान को छूने की थी|
पर ज़माने की बेड़िया हम तोड़ ना सके|-
मैं ठीक से नहीं जानता कि'
कितने लोगों ने मुझे शाप दिया
मैं उन सभी अपनों को एक पत्र लिखता हूँ कि'
मैं उन सभी शापों को स्वीकार करता हूँ।
मैं चाहता हूँ कि यह काम करे।......
..-
मुखौटे प्यार वाले,
पहन के काँटे चुभोते है।
कभी-कभी कुछ रिश्ते,
बस दर्द ही देते है।-
मैं बहुत पहले से जानता था कि
एक समय आएगा सब कुछ समाप्त हो जाएगा;
वहां शुरुआत करनी होगी
जैसे मुझे भ्रष्ट बनाने की लोगों की सिख
झूठी उम्मीदें, शादी करके घर बसाने के विचार
मैं जानता था वह सब अपनी अज्ञानता को समझते हैं।
किंतु वह सब नहीं जानते मेरे जैसा व्यक्ति एक तरह का होगा
तो वह जहां भी होगा अकेला होगा।....
..-
जीवन की कटु सच्चाई से अच्छी
तो ख्वाबों की मीठी दुनिया है,
वहाँ खोना नहीं पड़ता किसी को भी,
न अपनो को,
न देखें हुए सपनो को!-
Somewhere someone somehow wants to be friends with the person you regret to have had friendship with.
Somewhere someone somehow wants to shun contacting the person you would love to be friends with.
-