Krishna Kaveri   (Krishna Kaveri "KK")
1.5k Followers · 359 Following

read more
Joined 2 August 2022


read more
Joined 2 August 2022
10 JUL AT 11:35

भले ही दर्द में भी मुस्कुरा ले ये लब,
पर आँखें बयां करती है!
अथाह सागर है इन में भरा वेदनाओं का,
गर जिद्द पर आ गई कभी तो....
सैलाब भी ला सकती है!

-


15 JUN AT 19:05

Come,
let me take you on a journey that never ends.
And on this journey no one will be with us,
there will just be you,
me and the loneliness that stretches far and wide.

-


18 MAY AT 20:16

बेवजह नहीं होती होगी बारिशें....
आसमानों में रहने वाले भी मोहब्बत में आँसू बहाते होंगे!

-


18 MAY AT 16:43

बिखरी सी मेरी मोहब्बत,
तुझे देखती है!
हर मंजर में तेरा ही अक्स तलाशती है।

बिखरी सी मेरी मोहब्बत,
तुझे सोचती है!
ख्यालों से लेकर ख्वाबों में तुझे चाहती है।

बिखरी सी मेरी मोहब्बत,
तुझे अपना मानती है!
जिंदगी में जिंदगी से ज्यादा तुझे जानती है।

बिखरी सी मेरी मोहब्बत,
तुझमें पनाह मांगती है!
बनाकर तुझे अपनी दुनिया, सारे जहान को भूलना चाहती है।

-


17 MAY AT 20:18

आज शायद उनका मेरी गलियों में कोई मसला ना फंसा।
ढल गया दिन, हो गई रात, फिर भी वो मेरी गलियों में ना दिखा।

आंखें चौबारे पर लगी, दिल में बेचैनी है बसी, जाने कैसा है नशा!
कसूरवार है वो इन सबका, फिर भी मिल रही है क्यों मुझको ये सजा?

-


17 MAY AT 11:51

किसी से दिलोजान से मोहब्बत थी।
शायद अब है और हमेशा ही रहेगी।

-


15 MAY AT 16:27

इन आँखों में दिलकश सा,
एक चेहरा उतर गया।
ख्वाब जो देखा वर्षों का,
हकीकत में बदल गया।

अब कहीं जाना नहीं तन्हा,
मंजिलों से कह दिया।
अपने सारे रास्तों को,
उनकी गलियों में मोड़ दिया।

-


15 MAY AT 11:43

Where did you go after freeing yourself?
My love is deeper than the ocean!
Just try getting into this ocean.
Just try drowning in this depth.

-


14 MAY AT 22:19

Even the fragrance of thousands of roses seems faint.
When your fragrance fills my breath.

-


14 MAY AT 19:09

बड़े बेशर्म से है ख्याल तुम्हारे,
दूर रहकर भी शैतानियां करते है!

कभी हवाओं में एहसास बनकर छू जाते है।
कभी सपनों में आकर जज्बातों को जगाते है।

-


Fetching Krishna Kaveri Quotes