वो और मैं कभी मिल नहीं सकते!
जैसे जमीं और आसमां कभी एक नहीं हो सकते!
लेकिन कल्पनाओं की गली में,
मेरी, उससे मुलाकात हो ही जाती है।
मैं, उससे पूछती हूँ,,,, क्या तुम्हें, मेरी याद नहीं आती है?
वो कहता है,,,, मुझे, तुम्हें याद करने की जरूरत नहीं पड़ती है!
तुम तो हमेशा मेरे पास ही रहती हो,
जब मैं किसी महत्वपूर्ण काम के सिलसिले में कही जाता हूँ,
तो मेरे साथ तुम भी चलती हो,
जैसे कि तुम मेरी सलाहकार हो!
जब मैं खुश हो जाता हूँ,
तो मेरी खुशियों में तुम भी शामिल होती हो,
जैसे कि तुम मेरी दोस्त हो,
और जब दुख-सुख में तुम मेरे साथ ही रहती हो,
तो तुम, मुझसे दूर कैसे हुई?
और जब तुम, मुझसे दूर ही नहीं हो,
तो तुम्हें याद करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है!
उसकी बाते सुनकर,,,, "मैं मुस्कुराने लगी,
और बिन कुछ कहे ही वापस लौट गई"।-
कठिन से कठिन व... read more
Dariana was the youngest among seven sisters. Due to poverty, Dariana and her sisters were married at a young age, due to which their education could not be completed. Dariana's husband was a labourer. Dariana had brought some books with her, which she used to read after finishing the household chores. Her husband knew that Dariana was very promising, if she was educated further, she could get a good job, thinking this he further educated Dariana. Time passed, Dariana got the job of a teacher. Appointment letters were being distributed. After the ceremony was over, Dariana was asked,,,, how are you feeling after receiving the appointment letter? Then Dariana replied,,,, "She is feeling very good". "Her husband did a lot for her". "Whatever she is today is because of her husband".
The "him" in my life is everything.-
गनिका को ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद था।
वह पूरी दुनिया घूमना चाहती थी लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे,
जिससे देश-विदेश के महंगे ट्रैवलिंग पैकेज खरीद सके।
वह प्राइवेट कंपनी में ट्रैवल कंसलटेंट का जॉब करती थी।
गनिका के कुछ फ्रेंड्स भी उसी कंपनी में ट्रैवल गाइड का जॉब करते थे।
गनिका ने अपने फ्रेंड्स से इस बारे में बात की तो
उसके एक फ्रेंड ने अपनी जगह गनिका को
ट्रैवल गाइड बनाकर हिमाचल की ट्रिप पर भेज दिया।
हिमाचल की खूबसूरत घाटियाँ, हरे-भरे पेड़, ऊँचे पहाड़,
मध्यम एवं तेज गति से बहते छोटे-बड़े झरने,
रंग-बिरंगे फलों-फूलों से लदे बागान,
ऐसा लग रहा था, मानो धरती पर स्वर्ग देख लिया हो!
गनिका के लिए यह सब कुछ इतना अद्भुत एवं अद्वितीय था,
जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं जा सकता था!
केवल अनुभव किया जा सकता था!
सदा-सदा के लिए आँखों में संजोया जा सकता है!
"अनकही अनुभूतियों की तरह"!-
Cyrus was a son of a middle-class family. Being the eldest son of the family, he had all the responsibilities. One day Cyrus was going somewhere for some work. After going a little distance, he saw some goons beating an old man. The old man was asking for help from the people passing by. One of the goons took out a knife, as soon as he tried to kill the old man! Cyrus held the knife and saved the old man's life. Seeing the incident, the crowd started increasing and the goons ran away from there. The old man thanked Cyrus. Seeing the sadness on Cyrus's face, when he asked the reason, Cyrus said,,,, I have a lot of responsibilities on my shoulders, but I am not able to fulfill the responsibilities, the old man said,,,, that's it! I run a factory, you come from tomorrow, I will give you work in the factory. After reaching home, Cyrus stood in front of the mirror and said,,,, "I held the knife". Perhaps he could not believe whatever had happened to him today.
-
नितांशी को बचपन से कविताएं लिखने का शौक था।
भविष्य में कवयित्री बनकर अपने अक्षरों को उड़ान देना चाहती थी।
वही नितांशी के माता-पिता उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे।
नितांशी के कॉलेज में लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई,
जिसमें नितांशी ने हिस्सा लिया।
अगले दिन न्यूज पेपर में विजेताओं की सूची में
नितांशी का नाम फोटो सहित देखकर
उनके पड़ोसी बधाइयां देने नितांशी के घर आ गए।
नितांशी के माता-पिता ने बेटी की इस प्रसिद्धि से गर्वित अनुभव किया।
उन्होंने बेटी के कवयित्री बनने के फैसले का समर्थन किया।
वक्त गुजरा, नितांशी लगातार मेहनत करती रही,
फिर एक दिन ऐसा आया,
जब उसके एक हाथ में मेडिकल की डिग्री थी
और दूसरे हाथ में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कवियत्री का प्रशंसा पत्र था।
नितांशी ने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
बेटी की चेहरे की खुशी देखकर उन्होंने कहा,,,,माता-पिता को
बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी प्रतिभा पर भी ध्यान देना चाहिए।-
Amaura was an average student. All her classmates got jobs, but Amaura could not get a job, due to which no good boy wanted to become her life partner. One day, being troubled by the taunts of her family, she went to a cave, where she met a boy. Both of them became friends.The boy told that his family members also called him useless due to not getting a job and taunted him all the time, so he used to come to this cave and spend a few silenced moments. The boy further says,,,, "When I came here, I was very disappointed and frustrated, then I heard and felt the silence of this cave." Gradually I felt immense silence. After listening to the boy, Amaura also spent some time in that cave and experienced immense silence, then both of them returned to their respective homes.
-
जंगल में जंगली जानवरों की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण खाने की कमी हो गई थी।
छोटे जानवर कम बचे थे।
जंगल से प्रतिदिन पर्यटक बस गुजरती थी,
जो खाने के टुकड़े फेंककर जाती थी,
जिसे शेरों का झुंड खूब मजे लेकर खाता था।
जंगल के दूसरे जानवर ये सब देखकर मन मारकर रह जाते थे।
उन्ही जानवरों में एक लोमड़ी भी थी।
शेरों के झुंड की इस मनमानी को देखकर लोमड़ी ने दूसरे जानवरों के साथ मिलाकर योजना बनाई।
सभी जानवर एकजुट होकर शेरों के झुंड के पास जाकर कहने लगे,,,, "सुना है,,,, जंगल के उस पार खूब सारा खाना है!
चलो हम सब वही चलते है,
अब इस जंगल में कुछ नहीं बचा"
यह सुनकर शेरों के मन में लालच आ गया,
इसलिए शेरों के उस झुंड ने कहा,,,, "तुम सब को वहां जाने की जरूरत नहीं है,
पहले हमारा झुंड वहां जाएगा,
उसके बाद तुम सब जाना, फिर क्या था!
शेरों का झुंड जंगल के उस पार चला गया और वापस लौट कर नहीं आया।
लोमड़ी और दूसरे जानवरों को पर्यटक बस के द्वारा फेंका गया खाना मिलना शुरू हो गया।
इस प्रकार लोमड़ी की चालाकी के करण दूसरे जानवरों का भी भला हो गया।-
कभी-कभी ये उदासियाँ भी कहने लगती है मुझसे,
लिख दो कुछ ऐसा जिससे,
उदासियाँ, खुशियों में बदल जाए!
खामोशियाँ, महफिलों में ढल जाए!-
लबों पर खिली हँसी तुम हो..
जिंदगी की खुशी तुम हो..
दिल में छुपी कमी तुम हो..
आँखों की नमी तुम हो..-