Lal rang ki saree ka jawaab nahi hai.
Aisa lagta hai ki Rooh ka libaas hai.
Haseen Badaan ko chupati bhi hai
Dil kai dhadkanai kau badaati hai.
Kamaar ki woh thar tharanaa.
Kamil naaf ka woh chup chupunaa.
Woh gehri aur nazuk sai sozen kari
Aap ki khobsuraati ka izafa kar dehti hai.
Lal rang ki saree ka jawaab nahi hai.
Aisa lagta hai ki Rooh ka libaas hai...-
Baby I know that one piece is in trend but believe me you look hot in a red saree !!!
-
आचानक आ गया वो चहरा अँखो के सामने,
कसम से दिल रुक गया, बस सुरत छप गई अँखो मे,
शिद्दत से उस दिन ☝️वाले के आगे मे झुक गया।
-
लाल साड़ी पहनकर जब वो जुल्फो को सवारती हैं,
जुल्फो को सवारकर जब वो पलके झुकाती हैं,
पलके झुकाकर जब वो मुस्कराती हैं,
मुस्कराकर जब वो शरमाती हैं,
शरमकर जब वो नजरे मिलती है,
कसम से कहर ढाती हैं !!!!-
बहुत तारीफ करता था मैं उसके बिंदी की,
लफ्ज़ भी कम पड़ गए जब मैं उसे झुमके के साथ लाल साड़ी में देखा...-
आपकी तसवीर देखू तोह देखता नहीं घडी मे|
काश ऐसा हो के वोह बैठे मेरे गाडी मे |
उनको चांद कि सैर करानी तोह हैं
क्यूँ कि कायमत दिख रही हैं वोह साडी मे |-
खूबसुरत लगती हैं भारतीय नारी .
जब पहनती हैं वो साड़ी.
सभी रंग उसके करीब हैं पर ,
लाल रंग कुछ ज्यादा अजीज हैं,
वो सुहाग और प्यार का प्रतीक हैं,
-
न जाने किसकी
शामत आई थी...
न जाने किसके
कतल की बारी थी...
वो आँखों में
दिलकशी लिए थी...
और बदन पर
लाल साड़ी थी...-