अगर सुनता
तो मेरी खुशी पर पूनम
उदासी पर अमावस्या होती।।-
Reena Dadhich
(Reena Dadhich)
13 Followers · 4 Following
Joined 10 December 2018
29 APR 2021 AT 23:16
तो कैसे बैठो,
जब ज़िन्दगी और मौत का तांडव चल रहा हो,
तो डर कर बैठो,
ये वक़्त निकलने तक,
घर पर बैठो।
-
28 APR 2021 AT 23:22
बिना माँगे जिसे खुदा ने दिया,
वो बेशकीमती तोहफा,
तू ही मेरा वो यार हैं ।-
28 APR 2021 AT 22:55
ये जरूरी नही,
अपने मन की भी कर लिया करो,
प्यार करते हो साबित क्यों करना,
हर जगह सुबूत-ए- इश्क़ जरूरी नहीं।
-