The River's Redemption
(Extended)-
Out in the palms of sins,
Stands a ray of redemption,
Few get them drenched in unseen
And a few in healing the injuries,
they never gave ....
:- Swati Subhadrika-
मौत की तारीफ़ सुन हमसे, ज़िंदगी की ऐसी कैफ़ियत हुई,
कि खिले गुलदस्ते से हम जैसे बंजर हो गए।
मौत को निहारते थे, जीने की चाहत से ख़फ़ा हो गए,
गुनाह भी हमने किए, गुनाहों के गवाह भी हम हो गए।-
Every particle emerges with its own features and has the potential to glisten; this is the unique flair of cosmic creation and its limitless extraction. My redemption excludes and includes both inward and outward manifestation in its idiosyncrasy.
-
Pain feels different,
Pending on the circumstance.
Your heart is heavy,
Your jaws clenched,
Tears streaming down,
Mouth is opened,
But nothing comes out.
This pain so unbearable,
But it shall pass,
Just breathe!!!-
बगावत नहीं इबादत करिये
जो हर मौसम मे पहनी जाये
ऐसी बुनावट जरूर करिये
देखो तुम कहते हो ना कि
इबादत क्यूं करनी है मैं
कहती हूं इबादत बहुत कठिन है
बगावत से,क्यूंकि इसमे मन
को काबू मे रखकर खुद
को ईश्वर को सौंप देना होता है-
लम्हा बीता, वक्त गुज़रा, साल कट गया,
धूप जो निकली, तो कोहरे का जाल कट गया,
वेहेम खुशफहमियाँ भी बादल सी छट गई,
खैरियत है, इस साल में जो हाल था वो हाल कट गया,
अब क्यों उलझें उन जवाबों में, जब वो सवाल कट गया,
खून के थक्के नहीं जमेंगे अब, घाव पे छाल कट गया,
अब दरिया की लहरों में कश्ती रुकनी नहीं अपनी,
अब खौफ–ए–हिज्र हवस–ए–विसाल कट गया।-
Every great person will suffer and Being Disciplined is the only Redemption.
-