QUOTES ON #RATRIGYAN

#ratrigyan quotes

Trending | Latest

जब तक मर्जी रहे तब तक साथ रहना
झगड़ा होने पर उसी पे झूठा इल्जाम लगाना ।

स्त्री होना सौभाग्य की बात है मगर
उतना ही गलत है स्त्री होने का फायदा उठाना।

इज्जत से बड़ा कोई गहना नहीं होता,
कैसे कर लेती हो इज्जत लुटने का झूठा ड्रामा।

क्यों करती हो बदनाम स्त्री जाति को,
पैसे ऐंठना तो है जैसे तुम्हारा खेल पुराना ।

इतनी कैसे गिर सकती हो तुम भला,
क्यों देती हो किसी को बदनामी का नजराना।

शक्त ऐतराज़ है सौम्य ऐसी औरतों से हमें,
जिनके लिए प्यार मोहब्ब्त है सिर्फ एक बहाना ।

-



परायों से हार नहीं होती
हार तो अपनों से होती है।

दुश्मनों का हमें खौफ नहीं
मात तो दोस्तों से होती है।

😔😔😔😔😔😔🥺

चाहकर भी जीत नहीं सकते,
जब ज़ंग रिश्तों में होती है।

एक बार में सुला दे मुझको,
क्यों मौत किश्तों में होती है।

-



त्याग, प्रेम को सदा महान बनाता है।
तभी तो श्याम से पहले राधा नाम आता है।
जिसने प्रेम की पूजा की और प्रेम को मान दिया।
जिसने स्वयं से भी ज्यादा प्रेम को सम्मान दिया।
राधे के जीवन में तो बस श्याम आता है।
तभी तो श्याम से पहले...
©️®️

-



आंखों में भरकर सपने रात भर जगना,
कभी छत पर बैठकर चांद तारे तकना ।
कल्पनाओं में अपनी गुम सा हो जाना,
चलते चलते अचानक कहीं पे रुकना ।

कभी डर कि सबकुछ खो तो न दूंगी,
सीखूं मैं कब तक किस्मतों से लड़ना।
हासिल हुआ भी क्या है जो मैं खो दूंगी ,
बेकार ही है शायद मेरा खुद से डरना ।

अधूरे ही सही पर जीने की आस इनसे,
सपनों का अलाव दिल में रोज जलना।
यूं पंख फड़फड़ाने से कुछ नहीं होगा ,
सौम्य शुरू कर दे अब तू उड़ान भरना ।
Caption 👇

-



कुछ नए एहसास

अनुशीर्षक में पढ़े 👇👇👇

-



एक अकेली लड़की जिम्मेदारी होती है अवसर नहीं 🙏

-


29 JUN 2020 AT 22:59

रात के आगोश में बिखरी तेरी यादें।

-


19 MAY 2020 AT 1:55

You have to go through fire,
To be a sharp sword.
You have to go through darkness,
To see the dawn.

-


9 JUN 2020 AT 21:45

nobody can take your
sufferings or learnings

-Neeti

-


12 NOV 2018 AT 1:00

Do Something productive and innovative daily to feel your are alive and you still have desires ,dreams ,zeal in yourself .
#Ratrigyan #Jindahunmei

-