Neeti Sharma   (नीति)
588 Followers · 33 Following

Joined 24 January 2017


Joined 24 January 2017
4 JAN AT 20:45

उलझे ख़्वाबों में जज़्बात पढ़ लेती हूँ
अधूरे सवालों में हालात पढ़ लेती हूँ
तन्हाई में तुम्हारा एहसास पढ़ लेती हूँ
तुम लिखो चाहे नफ़रत के क़शीदे कितने
मैं हर हर्फ़ में मोहब्बत का आग़ाज़ पढ़ लेती हूँ

-


1 JAN AT 19:08


नए साल से उम्मीदें आज भी पुरानी हैं
इश्क़ के जुमले वही
और तुम्हें सुनाने को आज भी वही कहानी है।

-


27 DEC 2024 AT 15:24

कुछ ज़्यादा कहाँ थी आरज़ू हमारी
बस हर मौसम में हो मौजूदगी तुम्हारी।

-


25 DEC 2024 AT 14:01

आधा-अधूरा प्रेम
तुम्हारा हिस्सा नज़रअंदाज़गी,
मेरा हिस्सा ख़ामोशी।

-


17 DEC 2024 AT 18:12

दिसंबर में जनवरी के एहसास सा
तू दूर है बहुत, और है कित्ता पास सा।

-


12 DEC 2024 AT 22:52

तू छोड़ बातें
रात की, चाँद की
इक़रार की, इज़हार की
चाँदनी के प्यार की
चकोर के इंतज़ार की
बेपरवाह सुबह की
बेवफ़ा शाम की
तू बस पास मेरे बैठा कर
तू बस साथ मेरे बैठा कर

-


8 DEC 2024 AT 20:01

दोनों को
मुकम्मल इश्क़ ही तो चाहिए था,
तुम्हें ज़रा सा मैं,
और मुझे ज़रा सा
तू ही तो चाहिए था

-


6 DEC 2024 AT 22:27

मेरी ख़ामोशियों से जानना, जाना मुझे तुम
हँसी से मेरी तो ज़माना बावस्ता है।

-


5 DEC 2024 AT 22:24

दिलों की उलझनें
आँखों के सवाल
होठों पे आज भी है
वो अधूरे इश्क़ का मलाल।

-


28 NOV 2024 AT 22:49

हाथों में हो हाथ तुम्हारा,
और उम्र भर का साथ हो।
तुम रहो हमेशा करीब हमारे,
और तुमसे ही शुरू दिन और रात हो।
जाना, जान जाओ जो ये अरमान हमारे,
और कहने वाले हमसे,
तुम्हारे यही सारे जज़्बात हो।
तो फिर जीने की क्या बात हो।

-


Fetching Neeti Sharma Quotes