Best
-
जो थी कभी मेरे दिल की रानी...
अब बन गई है सिर्फ एक कहानी...
उसकी आखिरी है एक निशानी...
मेरी आंँखों से बहता ये झर-झर पानी...-
ये हमारी कागजी प्रेम कहानी
न कोई राजा न कोई रानी
बस तू मेरा दीवाना है
और में तेरी हुई दीवानी-
यूं तू आंखों में समाने लगा है
दिल के और पास आने लगा है
मुझको हर पल सताने लगा है
कसम से बहुत याद आने लगा है-
तुझसे जो मिली मैं
सपने देखने लगी हूं
तुझमें ही खोकर अब
मैं स्वयं को देखने लगी हूं
तेरे बिना अब जी न पाऊंगी
हां सच ही है मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं प्रेम दीवानी-
तेरे सारे सपनों में रंग भर दूंगी
अब तो मैं उनको हकीकत कर दूंगी
तुझ बिन गुजारा मेरा मुश्किल होगा
अब धड़कन महसूस कर तेरे पास
ही मेरा तो मासूम दिल होगा-
एे खुदा अब और मत आजमा मुझे तेरी चौखट पे पहुंचने से
मेरी जिदंगी का अब आखिरी मकसद तुम तक ही तो है-
कब्जा कर दिल में किसी के मैं रहूं तो रह न सकूंगा
मेरी मौजूदगी तकलीफ दे किसी को ये मैं सह न सकूंगा
मना किया फिर भी बेबकूफिया की दिल ने जानने की
मंजिल तक साथ चलो किसी से अब कह न सकूंगा
दिल से कहा था मंजिल तक चल फिर कोई रास्ता तय करेंगे
वहां पहुंच कर किस से क्या रखना है वास्ता तय करेंगे
आखिर दिल है ये भी तन्हाई इसे भी खलती बहोत है
बातें कह नहीं पाता पर बातें दिल में चलती बहोत है
दिल को समझा कर और हाथ थाम के रखेंगे
बैचेन न होने देंगे दिल को रास्ते भर आराम से रखेंगे
मंजूर नहीं तुम्हें तो मुश्किल है तेरे दिल में ठहर पाना
ख्वाईस अपनी जिंदा रखो मेरी को आता है जहर खाना
अपनी मंजिलों की ओर अकेला चलूंगा लम्बे अरसे तक
दिल स्वागत करेगा तुम्हारा जब चाहो वापस चलें आना
मौत कब मिल जाए रास्ते में उम्र भर का वादा मैं भी क्या करूं
एक लम्बा सफर साथ तय कर सको तो जरूर आना ।
दिल समन्दर-ए-इश्क में डूबने डूबाने को बेकरार रहेगा
तुम्हारा जबाव आए या तुम मुझे लम्बे अरसे तक इन्तजार रहेगा ।
-