QUOTES ON #RANDOMTHOUGHT

#randomthought quotes

Trending | Latest
15 JUL 2020 AT 13:19

🌻 मुझे ना किसी के साथ हंसना है 🙅
🙅 ना किसी के साथ रोना है 😢
♥ ना किसी को पाना है 🙌
😔 ना किसी को खोना है 💔
👻मुझे तो बस खुद का होना है😇

-


24 JUL 2020 AT 21:42

इश्क़ तलब नहीं ,
ताल्लुक़ से होता है!!!
🥂................♥️

-


10 MAY 2020 AT 23:11

मुरादें लाख माँगीं थी, फ़क़त तेरी वफ़ाओं की
तुझे बाहों में उनकी देख, मेरा रब सिसकता है...

-


13 JUL 2019 AT 6:55

एक संदूक रखी थी अंदर बहुत अंदर,
सबकी नजर से दूर उसके अंतर्मन में,

चुपके से खुलकर कभी आँसू झलकाती,
कभी बिखेरती कुछ खुशियों के मोती,

कर देती उसे फिर तैयार लड़ने को,
वर्तमान परिस्थितियों से जूझने को,

पहले से मजबूत, आत्मविश्वास लिए
कमरकस कर फिर वह खड़ी हो जाती,

अपनी पहाड़ सी परेशानियों के सामने,
स्वयं उनसे भी बड़ी एक चट्टान बनकर...

-


20 MAY 2020 AT 12:08

सदियों से शुष्क पड़ी
ज़मीन पर
जब
गिरती है पहली बूँद
बारिश की
हाँ...
बिल्कुल ऐसा ही था
तुम्हारा पहला बोसा
माथे पर मेरे...!!

-


12 MAY 2017 AT 1:31

बढ़ता हुआ बच्चा और
मरता हुआ बूढ़ा
दोनो अपनो का सहारा
ढूंढते हैं।

-


1 JUN 2020 AT 23:20

जुदाई के सर्द मौसम के लिए
मैं यादों का गर्म स्वेटर बुन रही हूँ

-


7 MAR 2019 AT 17:51

Her dress is not short.
Put filter
on your thought.

-


9 JUN 2020 AT 0:33

मैं लिखती हूँ, वो इसीलिए पढ़ता है
वो पढ़ता है, मैं इसीलिए लिखती हूँ

-


11 JUN 2020 AT 10:16

और...
वो तस्वीर जिसमें
तुम
मुस्कुरा रहे हो
रो पड़ती हूँ मैं
देख कर !!

-