होगी तेरे पास लाखों सुविधाएँ,
पर ऐसा सुकून कहाँ से लाएगा..॥-
धूळ उड़ती आँगण री,
बणै चूल्हो म्हारो देसी,
घेवर, बाटी, केर सांग
सुगंध बणावै ऐसी।
धूंधळा धुएं में माँ री माया,
जद रोट ल्यावै प्यार सूं,
घी री धार बहे थाली में,
काळो गुल्लो लागे त्यार सूं।
मिट्टी रा वो स्वाद निराला,
लकड़ियां री टाप सुनायी,
हर पकवान री खुशबू सूं,
पीहर री याद सजी आयी।
अग्नि में छनकती बाटियां,
माँ री हँसी सुनायी दे,
देशी चूल्हो सिरमौर लागे,
ओ प्रेम री थाली में रह।-
तू पी ..तू पी का जो इसरार एक दूसरे से जारी है
साथ साथ रहने की आखिरी वक़्त तलक की तलबगरी है
इश्क़ में कुर्बान होने की हद इन पर अब बेहद तारी है
जज़्बा ए वफ़ा इनके हालात पर बहुत ही भारी है
आखिरी वक्त तलक पानी ख़ुद ही ख़ुद में प्यासा रहा
दोनों ही प्यासे थे मगर जारी मौत का तमाशा ही रहा
वो जो चाहते तो पी लेते कुछ पल और जी भी लेते मगर
उन्हें तो अपने इश्क़ के ज़रिए सब को जज़्बा ए कुर्बानी दे जाना था-
The way of greeting our guests by saying Khammaghani sa is truly incredible.
Rajasthan ki vesh bhusha Ghagra
Rajasthan ki special cuisine Dal, Bati, Churma.
Rajasthani dance Ghoomar.
Rajasthan ki toh baat hi nirali hain..
Rajasthan Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye..😊🙏-
ये राजस्थान हैं भाईसाह
यहा हम आपके सम्मान में तन मन प्राण तक न्यौछावर कर देंगे,
यहा की हवाएँ भी आपको राम राम सा या हुकूम कहेंगी
लेकिन हुकूम करने की सोची भी भाईसाह,
तो हमारे रजवाडे का प्रांगण तो छोडो,
तुम्हारे गाँव की गली मे आकर गोली मारेंगे 🤘😎-
जैसलमेर दुर्ग (राजस्थान )
हसीन लम्हों में घूमने का अंदाज तो साथी ही
बदलता है।-