जिस पर लिख ना सकी कलम मेरी
ऐसी कोई किताब है तू।
दिल मेरा जिसे पा ना सका
ऐसा अधूरा ख़्वाब है तू।
जो चाहा वो मिला नही
जो मेरा था वो भी गवाँ दिया।
बता मेरी किस्मत क्यों इतनी खराब है तू।।-
22 MAY 2019 AT 23:54
19 SEP 2022 AT 23:24
चँद मुस्कुराहटें मिली जो बहुत कीमती हैं..
यह उनकी हैं जो जिंदगी जिंदादिली से जीते हैं...-
21 AUG 2021 AT 23:55
काश! पता होती तुझे ये बात कि
इतना आसान नहीं है बगैर तेरे जीना।-
24 MAR 2023 AT 21:26
यह तो सबको पता है...
कर्मों का हिसाब किताब जीवन के अंत में होता है
तो..
गुजारिश है
//
दिल साफ रखिएगा,
न्यायाधीश की नजर वही रहती है!!-
9 JUN 2019 AT 14:31
part-3
(जज़्बात)
ना माथे पर मेरे शिकन कोई,
पर दिल में दफन हैं कई राज़ मेरे।
वो समझे दर्द मेरे ज़ख्मो का,
जो महसूस करें एहसास मेरे।
सुन शायरी मेरी सब वाह-वाह करते,
पर कोई समझे न "जज़्बात" मेरे।।-
28 AUG 2021 AT 22:00
वो मुझे मिले या ना मिले
नसीब की बात है ।
दूर से प्यार करना
मेरी आदत हो गई है।-
23 FEB 2019 AT 23:41
सुनो....
आऊँगी आज ख़्वाबो में..
एक मुद्दत हो गई है तुमसे मिले हुए..!!-
4 MAY 2020 AT 16:49
हम पानी के बिना नहीं रह सकते, हम भगवान के बिना नहीं रह सकते
-