QUOTES ON #RADHE

#radhe quotes

Trending | Latest
14 JAN 2020 AT 12:54

जो अगर मै करने दू तुम्हे...
गोपियों के साथ रास - लीला,
तो क्या तुम मेरे कान्हा बनोगे...??💞💕

-


1 AUG 2020 AT 6:45

है कृष्ण मुरारी हम
हैं तेरे पुजारी
Jai shri Krishna 🙏

-


24 FEB 2021 AT 18:30

अकेले होके भी लगा कभी अकेलापन नहीं,
जिसमें तू शामिल ना हो कान्हा वो पल मेरा है ही नहीं ।।

-


1 DEC 2020 AT 1:50

तुम बिन मैं एक लहर हूँ
तुम मिलो तो मैं एक किनारा
बन जाऊँ।
तुम बिन मै एक सूर हूँ
तुम मिलो तो सरगम बन जाऊँ
जय श्री कृष्णा
🥀🥀🌷 .... 🙌🏻

-


18 MAY 2021 AT 5:59

हे प्रभु अब डूबने का खोफ़ कैसा
जब नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा,
लहरे भी तेरी और हम भी तेरे...

-


3 JUL 2021 AT 19:12

जो प्यार चंद पलों में मिल जाए वह कभी जिंदगी भर मुकम्मल नहीं होती
हमने तो तुम्हें बड़े सिद्धत एवं मिन्नतों के बाद पाया है।

-


9 APR 2020 AT 19:14

कोई, दुनिया नहीं..ज़िन्दगी हूं में!
जिसे जन्म देने वाले मा - पा
पर जीवन ये कुदरत है, आज्ञा पा - की
सबसे पहला धर्म है,
जो मुहब्बत तो जानती नहीं पर,
राधा - कृष्णा को मानती हूं मैं
कोई, दुनिया नहीं..ज़िन्दगी हूं में!
ये जंग है मेरे लिए लड़ना सीखती हूं मै,
मेरे सपनो,
में अपने लिए कुछ नहीं, सबका सोचती हूं मै,
कोई, दुनिया नहीं..ज़िन्दगी हूं में!
हैवानों को काली हूं ,
अगर वे रोद्र तो तांडव हूं मै,
कोई, दुनिया नहीं..
ज़िन्दगी हूं में!
हवाओं संग उड़ती हूं,तारो से बत्याती हूं मै,
थोड़ी सराफिरी हूं, बेपरवाह जीती हूं मै..
कोई, दुनिया नहीं..ज़िन्दगी हूं में!
घमंड नहीं खुद पर, पर किसी पर जल्दी विश्वाश भी करती नहीं हूं मै,
रिश्ता बेवजह बनाती नहीं,पर बेमतलब निभाती हूं में,
कोई, दुनिया नहीं..ज़िन्दगी हूं में!
मृत्यु से भय नहीं,
क्योंकि शिव की भक्त हूं मैं,
अजीब नहीं बस थोड़ी अलग हूं मै,
कोई, दुनिया नहीं..ज़िन्दगी हूं में!
#I'm LiFe..

-


11 AUG 2020 AT 22:47

राधे राधे

-



एक दिन मेरे अरमानों की
किताब छपेगी और
लोग राज (मारवाडी छोरी) को पढे़ंगे ।

-


5 OCT 2017 AT 15:11

राधे राह दे

राह दे राधे

राधे राह दे

राह दे राधे

-