''वो कोना''
ना जाने अब तक क्या-क्या बदल गया वो मौसम, वो साल यहां तक कि तुम बदल गयी
पर न बदला तो वो 'कोना' जहां हम बैठ प्यार के किस्से गढ़ा करते थे, आज बस वहां बैठ तेरी याद में आंसू बहा रहे हैं।-
🕳️🎥Youtuber🔭
🕳️📽️ Instagram(Sanjeetsuman1999)🎻
🕳️💭Dreamer😜🚀
🕳️ 🙏Bha... read more
यूं ही बेवजह अब रात भर सोता नहीं मैं
किसी की याद में अपने रुमाल भिन्गोता नहीं मैं
हां एक तलक तक था इंतजार उसका
पर अब तो उस बेवफा के लिए खुद को भी सजाता नहीं मैं। /
/💞 💞 /
/-
सुप्रभात, राधे-राधे दोस्तों! आप लोगों के समझ हम एक नई वीडियो लेकर आए हैं जो हमारे ग्रामीण परिवेश की दिनचर्या पर आधारित है।
तो कृपया करके इस वीडियो को देखें और अगर अच्छा लगे तो उसे प्यार❤️💞दे और शेयर👉 करें और हो सके तो कृपया सब्सक्राइब👍 भी कर दें।
इस वीडियो का लिंक हमारे बायो में दर्शाया गया है तो इस वीडियो को देखने के लिए हमारे बायो में जाएं और इस वीडियो का आनंद लें।🙏🙏https://youtu.be/ai7PdyGOSUQ-
आज वक्त तेरा है,कल मेरा भी आएगा
खुदा ना करे कि कभी वक्त ऐसा भी आए की चाहो तुम मेरी जिंदगी में दोबारा आना और तुम उसके लायक ना रहो।-
#क्यों?
?
लोग तो बहुत पूछते हैं कि ये गहने,जेवरात ये कपङे तेरे पसंद के हैं या नहीं
क्यों पूछते नहीं कि ये तेरा होने वाला जीवनसाथी पसंद का है या नहीं।-
😀😀
😭
अभी जितना हंसना है हंस लो,बाद में बहुत पछताओगे
जब मेरे रोने का वजह जानोगे तो थामे भी नहीं थमेंगे तेरे इन अंखियों से आंसू।
-
❤️
💞💞
🥰
जब साथ था,उसके पास था,कोई कदर ना थी मेरी
आज बिछड़ने के बाद कहते हैं बहुत फिक्र हो रही है तेरी।-
जिंदगी में तो दर्द बेहिसाब है
ये भी बयां किससे करें?
था मरहम लगाने वाला कोई
इसकी शिकायत भी क्या करें?
-
वो मोहब्बत है मेरी ये बात हमने दोस्तों के बीच खुलेआम कर दी,
आज उसे भरे बाजार रकीब के गले से लिपटा देखा है दोस्तों ने,
होगा कोई उसका रिश्तेदार यह बात कह कर हमने उनकी बातों को यूंही टाल दी।-
वो क्यों?
????????????
वो क्यों छोड़ गई तुझे मेरे सवालों का जवाब दे,
ऐ जिंदगी रुक तो जरा,मुझे अभी खुद से सवाल बहुत करने हैं।-