"R15 or RE..?"
"Anything that I could afford with my own money rather than parent's income.."
-
Don't ask me,' wanna go for a ride ' bcoz i will be ready before you ask.
-
इसके साथ सफ़र सारे आसान लगें
रफ्तार की इस दुनियां के हम बादशाह लगें
मैने जब जिस रास्ते पर भी bike को मोड़ा है
मैने तेजी की हर बंदिश को तोड़ा है
सड़कें सजदे करतीं हैं हवाएँ छोर मचाती हैं
जिन रास्तों पे हम आग्रसर होते हैं ,
दूरियाँ छोटी पड़ जाती हैं
माना कच्चे पक्के रस्ते, कई मिलों का सफर है
चिंता किस बात की साथ जब आग्रसर है
सारी दुनिया मानो पिछे छूटने लगती है
जब bike मेरी सड़को पर दौड़ने लगती है
हर मोड़ पर आदा दिखाती है
हर नज़र इस पर फिदा हो जाती है
मेरी अकेलेपन को मिटाती है
एक मेहबूबा कि तरह साथ निभाती है
मेरे साथ रोज़ मंजिल तक आती जाती है
जब रातों को आँखे इसकी जगमगाती है
मुझे अंधरो मे रास्ता दिखाती है ।
माना के यह एक Machine है
पर इसकी हर खाईश मेरे खर्चे के आधीन है
क्या आसमां क्या ज़मीन है
अगर यह है तो ,हर सफ़र हसीन है
To be continued....-
आओगी तुम अब... ये ख्याल मेरा है...
दिल को भी अब.... इंतज़ार तेरा है....-
Bike is More Gorgeous than Angels,
And
More Ferocious than Devils.-
You see things;
and
you say 'Why?'
But
I dream things that never were;
and
I say 'Why not?'-
तुझे देख कर जो सुकून मिलता है वो और कहीं मिला नहीं,
तुझे चला कर जो खुशी मिलती है वो और कहीं मिली नहीं,
मेरे पास तेरा होना भी मेरे लिए शरफ कि बात हैं क्योंकि,
ख़ुदा ने मुझे वो अता किया जो कईयों को अभी मिला नहीं
@jubbuu
-
I remember those awesome rides with you.
There was something special in those rides.-