Guroor to sirf ab khuda par Hai kiuki,
Khuda mere Jaise log Bana kar,ek din mujhe v jalta hua dekhngey💔-
हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे,-
होठों पे हर वक़्त
इक मुस्कान रखती हूँ
छुपा लेती हूँ गम ,
नज़रो से दुनियाँ के ,,,
पर खुद से कैसे छुपा लूँ ,,,!
मन की पीड़ा अब
बयां कैसे करें हम ,,,,!!
-
सिद्दत-ए-उल्फत का असर किस हद तक होता हैं !
इश्क़-ए-हकीकी की बुनियाद क्या होता हैं !
तुम क्या जानो ,,,, !
कि हिज्र-ए-ग़म क्या होता हैं !
तेरे लिए तो सिर्फ़ पाना ही इश्क़ होता हैं !!
🖤💔-
Tune dil❤ b usse jooda jo phle se tuta tha ...
Tune chodha b usse jo phle se akela tha ...
😊-
बस ख्वाब ही तो टूटा है यार,,,
दिल तू तो ऐसे रोए जा रहा है,,,
जिसे पहली दफा हुआ हो,,,,-
इक आवाज़ सुनने को ,,,
हर रोज़ तरस जाते हैं कान ,
' कि उसकी ,,,'
अब हाल पूँछना भी मुनासिब नहीं लगता हैं ,
जिस बेदिली सनम को,,,-
जितनी कोशिशें कर लो
साबित "मैं" को करने की
तुम अगर खुद में नही हो,
तो तुम कही भी नही हो।-
Khamushi ko bhi smjh jaate h
Smjhne wale ....
Lekin jo smjhne ki fitrat me nahi hote
Unhe agar Sikh sikh kr kahu to bhi
Nhi smjh payega vo . ....-