हवा के झोंके की तरह गुज़र जाता हैं
"वक़्त ",,,,,
और हमेशा के लिए रह जाते है
ना भुला जाने वाली कुछ यादें ,,,,!!
💙🥀
-
It's not related with my life....
So please read it just like a... read more
ना चाहते हुए भी हमें जाना पड़ता हैं
"दूर ",,,
खुद के लिए नहीं
उनके खुशी के लिए
जिनसे हम खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं
जब उनके पसंद ही बदल जाते हैं ,,,
💔💙🥀
-
खुश तो वो लोग हैं जो कई लोगों के साथ मुह मारता हैं
दुखी तो वही एक शख्स रहता हैं जो वफ़ादार होता हैं
-
कोई तो हादसा हो जाए कि रूक जाए सांसे मेरी ,
बस सहा नहीं जाता और अब सुकून चाहिये मुझे ।
💔🖤
-
किसी को पाकर खोने का
"गम" ,,, किसी को ना पाकर खोने के
"गम" से "ज्यादा" हैं,,,,।
-
कभी कभी "सोचती" हूं मैं,,
क्यूं इतना "सोचती" हूं मैं तुम्हे ,,!
और इसी "सोच" में भी ,,
तुम्हे ही "सोचती" आयी हूं मैं ,,,।
🖤💙
-
दिल में नजाने कितनी शोर हैं
लेकिन मुझे अब मौन रहना अच्छा लगता है
😌💙-
दुख इस बात की नहीं है कि तुम मुझसे दूर होते जा रहे हो ,
मसला तो यह है कि मैं तुम्हारे और क़रीब होते जा रही हूं ,
!!
-
Ek shakhs ,
Har pal jo meri dil mein rahta hain ..
Jis se mujhe taqlif hota hain ,
Vo baar baar vohi karta hain ...
-
मेरी खुश रहने के लिए
बस इतना ही काफी हैं की तुम हमेशा खुश रहो,,
💙😌
-