QUOTES ON #QUOTESBYSIMPY

#quotesbysimpy quotes

Trending | Latest
6 FEB 2019 AT 10:14

यूँ न हमसे नज़रें मिलाइए,
हमने नज़रें झुका ली तो
क़यामत होगी
मिला ली तो मोहब्बत...

-


10 MAY 2020 AT 9:23

चित्रकारी तो मुझे आती नही ,
हाँ , चेहरा मैं भी तेरा गढ़ लेता हूं ।

अब जाना कि रातो को नींद क्यों नही
शायद तेरे ख़यालो में ही जग लेता हूं।

-


13 MAY 2020 AT 23:42

बल्ब तो घर को रौशनी देता है
रोशन तो सिर्फ दीया करता है

-


16 JAN 2019 AT 10:59

बहुत से तज़ुर्बे लिखे अये जिंदगी तेरी किताब में,
बस जो मुझे लिखे वो पन्ना अब भी बाकी है...

-



सुनो.....
तुम कुछ मत कहना

हम समझ लेंगे...

-


14 MAY 2020 AT 4:32

Ye un dino ki baat gaha makaan pakke
Aur shandar par unme rishtey bohut kamzor

-


28 JUL 2020 AT 10:42

औरत को मैं उसका दायरा बता देता हूँ
मैं मर्द हूँ
औरत को उसकी औकात दिखा देता हूं

छूट दी तो है तुम्हे इतना घूमने फिरने की
मैं मर्द हूँ
खुद को स्त्री का मालिक बता देता हूँ

तुम्हे कमाने की ज़रूरत ही क्या है
मैं मर्द हूँ
सब ऐशों आराम तो तुम्हे ला देता हूँ

इतना तो बर्दाश्त कर ही सकती हो
मैं मर्द हूँ
कभी कभार ही तो गुस्से में हाथ उठा देता हूँ

बच्चों पर कभी तुम भी ध्यान दे दिया करो
मैं मर्द हूँ
इनकी सारी ज़रूरतें तो पूरी मैं कर देता हूँ

खुद को देखो कितनी अजीब दिखने लगी हो
मैं मर्द हूँ
कहीं और दिल फिसल जाएगा बता देता हूँ

देखो अब फेमिनिज्म की नौटँकी मत दिखाना
मैं मर्द हूँ
मैं समाज को बखूबी चला देता हूँ

-


4 JUN 2020 AT 15:08

वो कभी हाथी को मानते है भगवान गणेश का अवतार
इन्सान हो के भी उसी हाथी पे करते है जानवरों सा अत्याचार

वो एक बच्चे को उसके माँ के ही गर्भ में देते है मार
ऐसे जानवर लोगो को भी इंसान कहने को है लाचार

-


4 JUN 2020 AT 14:18

भगवान ने सबसे ज्यादा अकल इंसान को दी
और उसी ने मेरे साथ ऐसी बुरी हालत की
शिकायत करूं तो किसकी और दोष दूं तो किसको मै।

-


2 MAR 2019 AT 23:58


तुम तैराक भले ही कमाल के हो
पर मेरी आँखें भी कुछ कम नशीली नहीं !

-