Rahul Adlak   (Rahul S. Adlak)
480 Followers · 5 Following

Analyst
Free spirit |occasionally poet
Joined 30 December 2017


Analyst
Free spirit |occasionally poet
Joined 30 December 2017
15 NOV 2024 AT 11:39

यूँ तो दुनिया बड़ी है नजरों से देखने के लिए
पर नजरों में जो आए वहीं तो दुनिया है हमारी

-


6 AUG 2023 AT 22:48

If you love it then there is no hard work

-


25 JUL 2023 AT 23:25

When your thinking is best upon reality, it is absolutely constructive, clear and useful

But when your thinking is based upon assumptions, it's an infinite loop of overthinking.

-


24 JUL 2023 AT 21:09

The most pathetic thing one could do to his life and work is "Showoff"

-


13 JAN 2023 AT 8:14


ऐसा नहीं है की मेरे पास अब दर्द नही
बस अब उसे बयां करने को शब्द नही


हां, ये बात काफी वक्त बाद समझ आई
की जिंदगी है भाई ऐसे ही थोड़ी अच्छे अच्छों को भी समझ नहीं आई

-


21 JUL 2022 AT 1:57

अक्सर लोगो को दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने और दखल देने में बड़ा मजा आता है !
और ऐसा करके वो ये तय करते है की उन्हें कितना खुश रहना है !!

मूर्ख लोग -

-


16 MAR 2022 AT 13:35


उनसे मोहब्बत कमाल की होती है
जिनका मिलना नसीब में नहीं होता

-


29 MAR 2021 AT 18:45

चल जिंदगी थोड़ा और आगे चलते है
अधुरे कुछ ख्वाबों है, पुरा इनको करते है

ये बेसब्र रातें जो परेशान करती है
कुछ दूर इन अँधेरों से चलते है

वो यादे जो जिंदगी भर साथ रहेगी
फिर भी चल उनके साथ चलते है

बेशक,खयाल अच्छा है कि कुछ देर और ठहरते है
पर शायद वक़्त की गुजारिश कुछ और है

चल अब थोड़ा खुद को भी जीते है
चल जिंदगी थोड़ा और आगे चलते है



-


18 OCT 2020 AT 3:01

कहना अब भी काफी कुछ है तुमसे
पर देखकर तुम्हे बेशब्द हर बार हो जाता हुँ ।

बस यूँ देखता रहूँ तुम्हे और बीत जाये ये ज़िन्दगी
ख्याल ये खुबसूरत हर बार आता है ।

चलो कह देता हु तुम्हारी तस्वीर से ही
वैसे भी दिल बार बार कहा जुड़ पाता है ।







-


16 SEP 2020 AT 8:53

सारी रात उनकी बाते करता हुँ ।

बस उनसे बात करने से डरता हुँ ।।

-


Fetching Rahul Adlak Quotes