यूँ तो दुनिया बड़ी है नजरों से देखने के लिए
पर नजरों में जो आए वहीं तो दुनिया है हमारी-
Free spirit |occasionally poet
When your thinking is best upon reality, it is absolutely constructive, clear and useful
But when your thinking is based upon assumptions, it's an infinite loop of overthinking.-
The most pathetic thing one could do to his life and work is "Showoff"
-
ऐसा नहीं है की मेरे पास अब दर्द नही
बस अब उसे बयां करने को शब्द नही
हां, ये बात काफी वक्त बाद समझ आई
की जिंदगी है भाई ऐसे ही थोड़ी अच्छे अच्छों को भी समझ नहीं आई-
अक्सर लोगो को दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने और दखल देने में बड़ा मजा आता है !
और ऐसा करके वो ये तय करते है की उन्हें कितना खुश रहना है !!
मूर्ख लोग --
चल जिंदगी थोड़ा और आगे चलते है
अधुरे कुछ ख्वाबों है, पुरा इनको करते है
ये बेसब्र रातें जो परेशान करती है
कुछ दूर इन अँधेरों से चलते है
वो यादे जो जिंदगी भर साथ रहेगी
फिर भी चल उनके साथ चलते है
बेशक,खयाल अच्छा है कि कुछ देर और ठहरते है
पर शायद वक़्त की गुजारिश कुछ और है
चल अब थोड़ा खुद को भी जीते है
चल जिंदगी थोड़ा और आगे चलते है
-
कहना अब भी काफी कुछ है तुमसे
पर देखकर तुम्हे बेशब्द हर बार हो जाता हुँ ।
बस यूँ देखता रहूँ तुम्हे और बीत जाये ये ज़िन्दगी
ख्याल ये खुबसूरत हर बार आता है ।
चलो कह देता हु तुम्हारी तस्वीर से ही
वैसे भी दिल बार बार कहा जुड़ पाता है ।
-