हर बूंद में नजर आता है तू
पकड़ने में जाती हूं हाथ अगर
छिटक कर दूर बिखर जाता है तू
-
तोड़ कर तमाम आईने मेरे नाम के
उसकी नज़रों ने फिर भी मेरा ही दीदार चाहा-
कि .......
जब वो घर से निकले तो
कोई उसे छोड़ने बाहर आए
बात बात पर उसे फोन मिलाए
और आप बीती बताए
उसके लिए मनपसंद चीजें बनाए
जब वो वापस आए तो
कोई उसे भी प्यार से बुलाए
और बस इतने से सवाल पूछ ले
कि ठीक हो ना तुम,
दिन कैसा रहा
बहुत थक गई होगी ना तुम
कुछ देर बैठो यहीं
पानी लोगी क्या तुम
कौन नहीं चाहता
कि कोई उससे भी प्यार जताए।-
Cook what you love,
Love what you cook,
Cook with love,
Cook for love.-
Small tiny surprises trying to make you fall in love with your dreams!!!
-
दस्तूर रहा है इस दुनिया का,
बिना कीमत के यहाँ कुछ नहीं मिलता।
ज़िंदगी की पहली साँस से
मौत के आखिरी कफन तक,
हर एक की कीमत अदा करनी पड़ती है।
-
"जीवन में एक बार जो फैसला कर लो, तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना, क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते"
-
I was with you playing on the beach, sailing on a boat in deep waters, splashing waters, walking with you, sharing mangoes and caring each other.
The three best days of our childhood always remain within us forever!
-