Anjali Mishra  
17 Followers · 11 Following

Just scroll down... And pick one for your "loved one"... Stay updated ❣️
Joined 17 April 2020


Just scroll down... And pick one for your "loved one"... Stay updated ❣️
Joined 17 April 2020
2 AUG 2023 AT 21:26

मैंने रखें है कुछ मटके खरीद के...
जिसे हर सुबह एक नई उम्मीद से भरती हूं
.....फिर हर रात उसे तोड़ कर फेंक देती हूं

-


22 JAN 2023 AT 11:50

कभी भी कोई संबंध बराबरी का होता ही नहीं है
कही कोई दबता है कही कोई दबाता है

-


21 JAN 2023 AT 16:36

ऐ गली तू चल
कही दूर किसी शहर
मैं भी तेरे पीछे भागती
कहीं खत्म न हो ये सफर

-


21 JAN 2023 AT 16:31

रास्ते मुश्किल सफर अनजान लग रहे है
मंजिल की खबर नहीं
सपने मेरे, वीरान शमशान लग रहे है

-


18 JAN 2023 AT 21:04

जाओ रहने दो अकेले
जिंदा या मुर्दा
जब दिखता नहीं दर्द अभी
तो मरने के बाद क्या रोना

-


31 DEC 2022 AT 2:10

मैं जितना लगना चाहती थी सीने से
मुझे उतनी ही पीठ दिखाई गई
मैं जितना तड़पती थी प्रेम को
उतना ही और तड़पाई गई

चाहती थी कोई हाथ थामे,
यूं ही बेवजह बाहों में भर ले
मैंने हाथ पकड़ा तो
पकड़ कमजोर बनाई गई
मैं जितना तड़पती थी प्रेम को
उतना ही और तड़पाई गई

ख्वाहिश थी माथे के चूमे जाने की
कोई खेले मेरी भी उंगलियों से
और जुल्फों के सवारे जाने की
बस बात थी जिंदगी बिताने की
पर मैं जितना तड़पती थी प्रेम को
उतना ही और तड़पाई गई

-


18 NOV 2022 AT 21:31

तुम्हारी गलतियां ही तो खूबसूरती है तुम्हारी लिखावट की
फिर कैसे मैं तुम्हें रोक दूं ये गलतियां करने से

-


11 OCT 2022 AT 9:44

जब उस एक शख्स को ही आप की आवाज़ सुनने का मन न हो
जिसे देख कर, सुन कर, महसूस कर...आप चहक उठते हो
फिर तो जनाब अब चुप रहना ही बेहतर होगा

-


10 OCT 2022 AT 11:51

सारा मसला ही खुशी की उम्मीद रखने का है
कोई दुख में जीना सीख ले तो तकलीफ कम हो जाए

-


10 OCT 2022 AT 11:35

मैंने तुमको जीत के सब कुछ जीत लिया था
वरना मैं तो हमेशा से हारी हुई थी

-


Fetching Anjali Mishra Quotes