तेरी धड़कन की वो आवाज
तेरे लबों की वो मुस्कान
ये रिश्ता क्यों निभा रही
तू बताती क्यों नहीं मुझे...!
अगर तुझे नाज़ नहीं तो ,
ये रिश्ता कभी नहीं रहेगा
ये वादा तुमसे मेरा रहेगा
तेरी धड़कन मुझको न चाहती हैं
तो तू बताती क्यों नहीं मुझे....!
तेरी धड़कन में मेरी धड़कन नहीं,
तो ऐसी कोई खास बात नहीं,
शायद मेरी किस्मत में तेरा साथ नहीं,
तेरी धड़कन पर किसी और का नाम,
तो तू बताती क्यों नहीं मुझे..........!
तेरे धड़कन की आवाज सुन सकता हूं
तेरे आंखों की नमी महसूस कर सकता है
बस तू कह दे कि मैं खुश नहीं हूं
तू दोस्त ही समझ कर अपना दुःख
बताती क्यों नहीं मुझे......!
तेरा दिल किसी और के लिए धड़कता है
तो तू बताती क्यों नहीं मुझे......-
19 JUL 2020 AT 17:55
14 SEP 2020 AT 8:57
Mere dil se tumhari har galti maaf ho jati he
Jab tum muskura ke puchti ho jaan naraz ho kya
#love
#rudra'Rudra-
13 MAR 2020 AT 15:41
Ab vo njre bhi Meri njro se
swal puchti h,
Jo kbhi mujh pr uthe hr swaal
ka jwab rkhti the.
-
20 AUG 2020 AT 9:43
Har nayi subeh.....
Wahi ek purana sawal leke aati hai....
Puchti h....
Aisa v ky gunah kiya tha tune
Ki har roz bina soye hi teri subeh ho jati hai....-
30 JUL 2021 AT 7:42
वो पूछते है नींद कैसी आयी,
अब हम क्या बताये,
पूरी रात उनकी याद आयी,
ये आँख कहा सो पाई ।-