मुद्दतो से इंतज़ार है, उस दिन का। जो ताउम्र कर्जदार कर दे।
-
ये कहती है मेरी आंखों में देख के दिल मे उतर जाओ।
ये वहां से निकलने न देगी फिर upsc भूल जाओ।-
हर इंसान आशिक नहीं होते
कोई कोई के सपने इतने बड़े होते हैं
कि उन्हें रातों को भी नींद नहीं आती-
नौकरी के चाल में हमने भी कई दाव खेला है।
हार कर भी हारने का हार पाया है।
निकाल उन कमियों को इस बार सुधारा है।
बाजी इस बार हाथ मे है बस उस तारीक का ऐलान होना है।-
इतने आगे आ चुके हैं इस सफ़र में
अब वापस जाना कठिन है
इतना गहरा है यह सागर
इससे पार पाना कठिन है
दौड़ते हैं लाखों इस रेस में
सभी का जीत पाना कठिन है
चलते चलते इतना घुल गये हैं इसमे
इसे भुला पाना कठिन है-
खुल जाएंगे सभी रास्ते,
रुकावटों से लड़ तो सही।
सब होगा हासिल,
तू जिद पर अड़ तो सही।।-
जीवन में कभी यह मत सोचिए कि हम छोटे जगह से हैं हम नहीं कर पाएंगे, आप बड़े से बड़ा Goal बनाइए और उसी हिसाब से मेहनत कीजिए, यह मत सोचिए कि मेरे बारे में लोग क्या कहेंगे, यार एक बात बताइए, आप लोगों के लिए जीतें है कि अपने लिए......
-
कुछ पागल कुछ बनने के लिए
रात दिन एक कर जाते है
तब जाकर हर कोई इनका
गुणगान गाते है
-
में तुमसे और तुम मुझसे कुछ इस तरह जुड़ गए जैसे ये सपना मेने वर्षो से देखा हो ....... MPPSC
-