इतने आगे आ चुके हैं इस सफ़र में
अब वापस जाना कठिन है
इतना गहरा है यह सागर
इससे पार पाना कठिन है
दौड़ते हैं लाखों इस रेस में
सभी का जीत पाना कठिन है
चलते चलते इतना घुल गये हैं इसमे
इसे भुला पाना कठिन है-
I write for own motivation 💗
Love to ride bike in Rain🏍🌧🌦
R... read more
तब सफर का आनंद लीजिए
मंज़िल तक तो पहुँच ही जाएंगे
मगर याद रहेंगे, तो वह
कि सफ़र को हमने कितना जिया
-
सफलता होती है दीवानी उसी की
जो उसे पाने का साहस करता है
तैरने की रखते हैं इच्छा सभी
तैरता वही है जो पानी में उतरता है
बीच मझधार में फंस जाते हैं कश्ती कई
पार वही करता हैं जिनका हौसला बुलंद होता है
मिलती है कामयाबी उसी को
जिनमें मेहनत करने का साहस होता है
-
होती कहाँ है डगर मंज़िल की आसान
लाख अड़चने जरूर ही आएंगे
डटे रहना पड़ता है मुश्किलों के आगे
ये बार बार हमें आज़माएंगे
असफलता मिलेगी राहों में
निराशायें भी सतायेंगी
असफलताओं से सीखते हुए बढ़ना
निराशायें ख़ुद दूर चले जाएंगे
हौसलों को रखना बुलंद अपने
रास्ते आप ही आसान हो जाएंगे-
संघर्ष पथ पर जब चलते हैं
हर दिन होती है नयी कहानी
हर दिन के होते हैं लक्ष्य कई
उन्हें पूरे करने में बीत रही जवानी
किसी दिन के होते हैं लक्ष्य पूरे
कभी-कभी रह जाती है अधूरी
पूरे करने इन उन लक्ष्यों को हर रोज़
लिखनी पड़ती है नयी कहानी-
ढलती शाम कराती है एहसास
दौड़ धूप में अभी बची है साँस
दिन भर के लक्ष्य
कर देते हैं पस्त
समय की मार
बना देती है लाचार
फिर शाम में सूरज की मद्धम लाली
हाथों में हो चाय की प्याली
ऐसी ढलती शाम
मन को देती है आराम-
सुन्दरता केवल सूरत की नहीं होती
सुन्दरता सीरत की भी होती है
सूरत रहे न रहे
सीरत जरूर रहती है
-