जब भी आँख बन्द करू उसका चेहरा हर बार नज़र आता है
वक्त पर कोई मेरी चीख नही सुनता
और वो दरिंदा हर वक्त नोचने को तैयार नजर आता है
कहते तो है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
जब भी होती है ऐसी घटना समाज मे
फिर क्यो कानून को वो दरिंदा बिना सबूत बेकसूर नज़र आता है
मोमबत्तिया लेकर टहलने से क्या होगा
उसका शरीर तो अब जलके सिर्फ राख नज़र आता है
यही कहना है समाज के ठेकेदारो से की अब कानून मे कुछ ऐसा लाओ सुधार
जब भी कोई स्त्री हो शमर्मसार
उठाओ उन दरिंदो को और जला दो सालो को
-
ఓ దేశమా ఎన్నాళ్ళు ఈ దారుణాలు,
చిన్నపిల్లల నుంచి పెద్దల వరకు,
మర్చలేవా ఈ దేశాన్ని,
కృంగి పోతున్నాయె కుటుంబాలు.
చంపెయె ఇలాంటి మృగాలను ఈ దేశంలో...!!!
Priyankareddy Rip 😫😫
-
अरे लुट गयी इज्जत किसी की,
और बिक रही ये जवानी है।
किस हक़ की तुम बात हो करते,
अब खून न खौला तो पानी है।-
नारी! तू सीता मत बनना
कष्ट बहुत सहना होगा
निष्पाप रहेगी तू लेकिन
उसका प्रमाण रखना होगा
करने वहन धर्म का अपने
कंटक पंथों पर चलना होगा
बंधी नहीं लक्ष्मण रेखा से
और राम समय से न आ पाए
तो लंकापति रावण के
चंगुल में तुझको फंसना होगा
कुश का घूँघट ओढ़ भले ले
लेकिन कृशानु में चलना होगा
नहिं संतुष्ट समाज अगर
तो राम,राज्य त्यजना होगा
अपने निज सम्मान के खातिर
वन कष्टों में रहना होगा
और अन्त में आहत होकर
धरा प्रवेश तुझे करना होगा
नारी! तू दुर्गा बन जाना
स्वाभिमान की मान पूर्ति को
अस्त्र स्वयं निज हस्त उठाना
आए आंच जो लाज को तेरी
चण्डी रुप धारण कर जाना
आए यदि रावण तुझे हरने
तो राम के खातिर न रुकना
मां काली के रौद्र रुप सा
अपने अन्दर साहस भरना
और पाखण्डी रावण से
अपनी रक्षा तू खुद करना।।-
status aur story dalke sirf sympty milti hai. Par apni khud ki soch badle puri kaynat badl jati hai................ Start from own
-
The life of a girl
Holds no dignity
In this country
Anyone can rape her
Torture her or molest her
She has got no value
She is just an idol of lust
For many
Shame on those who think
Like this
They are the real devils
Who need to be deserved in hell
Because this Earth do not need
To be deserved to make them alive.-