QUOTES ON #PRAYAGI

#prayagi quotes

Trending | Latest
30 OCT 2018 AT 14:59

वह एक बहती दरिया है,
लहर ए इश्क़ लिए चलती है।

उसके गुमान पे चोट मत कर वो
चट्टानों तक प्रतिघात करती है।

हाँ वो अविरल,आजाद ,चंचल है
केवल एक तरीका ही बुझाती है।

तू बन जा विशाल समंदर वो
वो खुद ब खुद मिलने आ जाती है।

हो जाना रूबरू उन भँवरों से
जो छिपते-छिपाते तुम तक आती है

फिर मिलन होगा ज्वार-भाटा सा
जब सुनामी ए जज्बात कहर ढाती है

-


9 DEC 2018 AT 22:47

वो बातें बड़ी ही महीन करता है
दांत नही....अपना दिल पिसता है

-


6 JAN 2019 AT 12:37

रूह की एहसास है,जिस्म की प्यास नही
ये इश्क़! किसी लफ्ज की मोहताज नही

-


10 JAN 2021 AT 17:02

हवाओं में बहती राग तुम,
मेरे सपनों का आधा भाग तुम...

ओ शंख कमल चौराहे वाली,
काशी तुम, प्रयाग तुम...




-


30 OCT 2019 AT 23:32

गर जमाने में कोई ग़म मिले
राह में डटकर खड़े हम मिले।

-


7 FEB 2020 AT 14:23

मेरे कमरे ही जैसा,
उसका शहर था
यहां भी और,
वहां भी सैलाब था
यहां दबी आवाज,
वहां गरजता बादल था
यहां दिल पे घात,
वहां भीषण बरसात था
मै भी डूबा और,
वो भी डूब रहा था
बस फरक इतना ही था
की यहां सब्र टूटा,
वहां बांध टूट गया था।

-


7 MAY 2018 AT 18:52

भीतर बहुत शोर है , ये चेहरे से सन्नाटा हटा के देख
आ कभी मिलते है , फिर तु खुद को झकझोर के देख



-


25 FEB 2020 AT 1:11

ये रातें, ये जुल्फे,ये खामोशी,ये बातें
ये घायल जबां, ये बोलती हुईं आँखें

ये पैरो की धप धप , ये दिल मे धक धक
एहसासों का दामन,जज्बातो का बक बक

ये उंगलियों में दंगल, ये मन का चंचल
इश्क़ का आग़ोश, जुल्फों का आँचल

ये सर्द हवाएं , और उसमें भी बारिश
कितनी है कातिल कुदरत की साजिश

-


9 JAN 2020 AT 13:06

अबकी जो इन्कलाब होगा
अब लहू नहीं लावा होगा
तलवार नहीं कलम होगा
ये हाथ नहीं हथियार होगा
इस महासमर में द्वन्द होगा
जानदार , शानदार होगा
बेड़ियों से आजाद होगा
एक जीवनी आबाद होगा
जिंदादिल , बेमिसाल होगा
ज़िन्दगी जिंदाबाद होगा
अबकी इन्कलाब होगा

-


4 JAN 2020 AT 14:14

समन्दर- ए- इश्क में वो कश्ती लेकर गई है
आज भी खड़ा हूं किनारे पर वो लौटी नहीं है

-