QUOTES ON #PRAYA

#praya quotes

Trending | Latest
5 NOV 2019 AT 19:29

जी लगता ही नहीं...
अब कहीं और...
तेरे बिन ओ मोरी सजनी...

पूरी दुनिया लगे पराई सी...
सिर्फ तू ही लगे...
इस दिल को अपनी....

-


3 OCT 2019 AT 20:25

सफर मेरा इस घर से उस घर तक रहा
सगे केवल माँ-बाप थे और कोई नहीं

-


17 NOV 2019 AT 17:01

एक तेरी चाहत ने हमें कहीं का ना छोड़ा
कर लिया खुद को मेरी ज़ात से पराया मैंने।

-


18 MAY 2020 AT 8:44

ज़िन्दगी को बस कैसे भी जी लू
दो पल के खुशी को खुद मे समेट लू
मिलने बिछडने का सिलसिला चलता रहेगा
कोई खास तो कोई पराया बनता रहेगा..

-


2 MAY 2020 AT 21:16

कोई पराया होकर भी
हमारा अपना है ...
ये सोचना बस हमारी
कोरी कल्पना है...

-


12 NOV 2020 AT 19:54

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌
मतलब के बिना कोई अपना नहीं होता
अगर है तो ये तुम्हारा भम्र है

-


7 JUL 2020 AT 13:06

इस दुनिया की भीड़ मे कही गुम ना हो जाए हम,
चलो एक बार फिर से बच्चे बन जाए हम,
माँ की ममता पर फिर से इठलाए हम,
पापा की डाँट पर रूठ जाए हम,
दादा जी की झप्पी से इक पल में मान जाए हम,
ये रूठने मनाने के सिलसिले फिर से गुनगुनाए हम,
चलो, एक बार फिर से बच्चे बन जाए हम.......

-


13 APR 2021 AT 19:51

जिसको अपना समझना था ,
वो हमको पराया कर गए ,
जिसने हमको बस अपनी जरूरत समझी ,
उनको हम आदत बना बैठे ,
भूल गए उसे जिसके सजदे में हमे सर झुकाना था ,
भीख मांग बैठे उनसे जिसका रिश्ता बस दो पल का था ,
जिनके लिए मेरा होना ना होना कोई मयिने नहीं रखता ,
साहब उन्हीं पे आज दिल लूटा बैठे है ,
घमंड नहीं हमे बस उम्मीद है कि
वो लौट के जरूर आयेंगे मनाने
बस इसीलिए नाराज़ बैठे है ।

-


25 AUG 2020 AT 14:20

इश्क़ जब था ही नही मुझसे तो जताया ही क्यूँ
अपना नही सकती थी तो अपना बनाया ही क्यूँ।।

-


28 FEB 2023 AT 15:22

कोई अपना कोई पराया नहीं होता
सफर में  दायमी  साया नहीं होता

-