QUOTES ON #PRATAP_THAKUR_HIMACHALY

#pratap_thakur_himachaly quotes

Trending | Latest
13 JUN 2019 AT 9:21

मेरे सपनों मे आकर मुझे उठाया ना कर

मेरी असल जिनदगी मे आकर मुझे तडपाया ना कर

-


26 MAR 2019 AT 12:24

खुद की भी होश ना रही मुझे,
सब कहते हैं मायुस रहता हुंं मैं ।
😞😞😞

-


13 MAY 2019 AT 13:05

तेरी मजबूरी, मेरी मोहब्बत
से बढ़कर नहीं हो सकती
😢😢😢

-


1 JUN 2019 AT 15:58

मौका मिलने की देरी है साहेब
हम ने लाखों को ईमान बेचते देखा है

-


22 MAY 2019 AT 18:58

आखरी मुलाकात में एक समझौता हुआ !
वो सारे तोहफे लौटाएगी , मैं सारे खत !!

-


2 NOV 2019 AT 12:28

और कुछ नहीं बदलती है फ़ितरते!!

-


13 DEC 2019 AT 11:52

दुखों की बिजली गिराने वाला
खुद एक‌ दिन दुखी हो जाएगा
दुख में ज़रा इत्मीनान रखना
होकर दुखी, दुख चला जाएगा

-


1 NOV 2019 AT 22:46

न जाने ये दिल ने तुमसे जवाब नही मांगा,
मगर लौटना था ही मुझे!!

-


28 MAY 2019 AT 19:05

दिन का उज्जला तो गुजर गया, 
देखो तो फिर से मेरी अकेली शाम लौट आई है, 
दुर रह कर तुम से युं महसुस हुआ,
जैसे फिर से मेरी तन्हाई घर लौट आई है, 
चलो जिद्द छोड़ो और लौट आओ तुम भी, 
देखो तो फिर से मोदी सरकार लौट आई है॥

-


1 APR 2019 AT 12:36

यूं अफसोस ना कीजिये इस जमाने से जनाब
हमने पत्थरों पर भी आंसूओ के निशां देखे हैं

-