मेरे सपनों मे आकर मुझे उठाया ना कर
मेरी असल जिनदगी मे आकर मुझे तडपाया ना कर-
13 JUN 2019 AT 9:21
22 MAY 2019 AT 18:58
आखरी मुलाकात में एक समझौता हुआ !
वो सारे तोहफे लौटाएगी , मैं सारे खत !!-
13 DEC 2019 AT 11:52
दुखों की बिजली गिराने वाला
खुद एक दिन दुखी हो जाएगा
दुख में ज़रा इत्मीनान रखना
होकर दुखी, दुख चला जाएगा-
28 MAY 2019 AT 19:05
दिन का उज्जला तो गुजर गया,
देखो तो फिर से मेरी अकेली शाम लौट आई है,
दुर रह कर तुम से युं महसुस हुआ,
जैसे फिर से मेरी तन्हाई घर लौट आई है,
चलो जिद्द छोड़ो और लौट आओ तुम भी,
देखो तो फिर से मोदी सरकार लौट आई है॥-
1 APR 2019 AT 12:36
यूं अफसोस ना कीजिये इस जमाने से जनाब
हमने पत्थरों पर भी आंसूओ के निशां देखे हैं-