mene tujhe likha to ham, shaayar hee baange...
mene tujhe likha to ham, shaayar hee baange...
aankhen bhee nam huee...
aur panne bhee bheeg gaye...-
दिल की दरारों में,
बीते कल की पनाहों में।
ख्वाब की उस हसीन बाहों में,
लिखता वही जो बीता मेरे दर्द भरे राहों में।
ना झूठ ना फरेबों में,
ना भ्रम, ना काल्पनिक कथाओं में।
यह हकीकत है मेरे दोस्त, जो बहता मेरी निगाहों में,
लिखता वही जो बीता मेरे दर्द भरे राहों में।
-
Life is all about experience
When you experience
You learn more
You grow more
You heal yourself.
-
बंद हैं आंखें,
आंखों में तुम।
जब बह रही आंखें,
तब क्यों नहीं हो तुम।
दिल में ख्वाब,
जहम में यह बातें।
कितने थे ख्वाब,
या सिर्फ बातें।
तुम तो गई,
पर तेरी यादें नहीं।
यह गम ही सही,
जो कभी गई नहीं।
होती तुम काश,
या मैं नहीं।
मैं करता रहा काश,
पर तुम आई नहीं।
-
सच्चा प्यार हो तो इंतजार करना भी जरूर होता है ...
किस्मत में मिले या ना मिले लेकिन जब तक साथ
ही तब तक प्यार निभाना भी जरूर होता है ...-
Relationship don’t need cute voice and lovely faces, relationship needs beautiful heart and unbreakable trust. ❤
-
नैनों में था रास्ता दिल में था गांव,
हुई न पूरी यात्रा छलनी हो गए पांव..🙏-
उसका ख़्याल मेरे जेहन से जाता नही
एक वो है जो मुलाकात के लिए आता नही
लाख कोशिश की हरजाई बनने की
पर इस दिल को उसके सिवा कोई भाता नही-
मंजिल के सफ़र में
आज हम ख़ुदको नज़र आए हैं
मुंतशिर थे पहले
आज संभल पाए हैं
अचानक बदली है चाल मैंने
कुछ पुराने लोग जो नज़र आए हैं
ख़ैर छोड़ो .... पुरानी बातों को
अब तो हम ख़ुदसे आगे निकल आए है...-