Siddhartha Singh Bais   (सिद्धार्थ)
1.2k Followers 0 Following

I and I.
The Butterfly Effect
Paso corto vista larga
Joined 4 February 2020


I and I.
The Butterfly Effect
Paso corto vista larga
Joined 4 February 2020
11 APR 2020 AT 17:31

All the chaos inside me is reflection of you sometimes it increases when you are around me...

-


18 MAY 2021 AT 11:52

वक्त हो अगर तो मिल जाना
हम उसी मोड़ पर खड़े हैं
टूटा दिल, भीगी आंखें, कांपते होंठ
ऐसा जो भी शख्स मिले.....हम वही हैं..

-


14 MAY 2021 AT 18:59

बातों का क्या
वो तो सब करते हैं
पागल है वो लोग
जो इसको इश्क़ कहते है...

-


13 MAY 2021 AT 19:51

अश्क जाया करके
फिर लफ्ज़ जाया करते हो
कमाल हो यार तुम
कैसे इश्क़ करते हो....

-


3 MAY 2021 AT 9:24

सियासत सी खेलती हैं
नज़रें तुम्हारी
प्रजा सा दिल मेरा
आ गया बातों में तुम्हारी
ख़ता किसकी है
और किसको सजा दी जाए
चुनावी वादों की तरह
हो गयी है कहानी हमारी...

-


28 APR 2021 AT 19:50

हर्फ दर हर्फ
एहसास लिखता गया
और नज़्म बनती चली गयी

शायर कहां था मैं
ये तो कलम थी
जो तेरे इश्क़ में ख़ुद-ब-ख़ुद चलती गयी...

-


23 APR 2021 AT 11:23

बात बे बात मुझसे झगड़कर दूर जा रहा है
पास रहकर झगड़ लो तुम्हारा क्या जा रहा है
अकेले कहां तक जाओगे इस सफ़र में
मेरा हाथ पकड़ लो तुम्हारा क्या जा रहा है....

-


21 MAR 2021 AT 19:09

मंजिल के सफ़र में
आज हम ख़ुदको नज़र आए हैं
मुंतशिर थे पहले
आज संभल पाए हैं
अचानक बदली है चाल मैंने
कुछ पुराने लोग जो नज़र आए हैं
ख़ैर छोड़ो .... पुरानी बातों को
अब तो हम ख़ुदसे आगे निकल आए है...

-


25 FEB 2021 AT 2:54

क्या हुनर पाया है आपने
दिल में दिमाग लिए घूमते हो ...

-


21 FEB 2021 AT 19:00

उम्र गुजर रही है
लेकिन कोशिशें हार नहीं मानती
ये ज़िन्दगी है जनाब
हमेशा बेहतर ही मांगती है ....

-


Fetching Siddhartha Singh Bais Quotes