वक्त हो अगर तो मिल जाना
हम उसी मोड़ पर खड़े हैं
टूटा दिल, भीगी आंखें, कांपते होंठ
ऐसा जो भी शख्स मिले.....हम वही हैं..-
The Butterfly Effect
Paso corto vista larga
बातों का क्या
वो तो सब करते हैं
पागल है वो लोग
जो इसको इश्क़ कहते है...-
अश्क जाया करके
फिर लफ्ज़ जाया करते हो
कमाल हो यार तुम
कैसे इश्क़ करते हो....
-
सियासत सी खेलती हैं
नज़रें तुम्हारी
प्रजा सा दिल मेरा
आ गया बातों में तुम्हारी
ख़ता किसकी है
और किसको सजा दी जाए
चुनावी वादों की तरह
हो गयी है कहानी हमारी...-
हर्फ दर हर्फ
एहसास लिखता गया
और नज़्म बनती चली गयी
शायर कहां था मैं
ये तो कलम थी
जो तेरे इश्क़ में ख़ुद-ब-ख़ुद चलती गयी...-
बात बे बात मुझसे झगड़कर दूर जा रहा है
पास रहकर झगड़ लो तुम्हारा क्या जा रहा है
अकेले कहां तक जाओगे इस सफ़र में
मेरा हाथ पकड़ लो तुम्हारा क्या जा रहा है....-
मंजिल के सफ़र में
आज हम ख़ुदको नज़र आए हैं
मुंतशिर थे पहले
आज संभल पाए हैं
अचानक बदली है चाल मैंने
कुछ पुराने लोग जो नज़र आए हैं
ख़ैर छोड़ो .... पुरानी बातों को
अब तो हम ख़ुदसे आगे निकल आए है...-
उम्र गुजर रही है
लेकिन कोशिशें हार नहीं मानती
ये ज़िन्दगी है जनाब
हमेशा बेहतर ही मांगती है ....-
तुमको शायद याद नहीं
ये बात ज़रा पुरानी है
हमारे इश्क़ की कहानी
मुझे याद मुंह ज़ुबानी है...
तुम गैर से मिला करती थी
हम इंतजार करा करते थे
पागल आशिक़ थे जानी
हम तुम पर मरा करते थे...-