वो खास समझती है मुझे
पर मै उसके पास नहीं
मिल जाए वो मुझे मै उसे
सायद अब वैसी कोई बात नहीं-
Sky with the white moon
Birds with the charming tune.
You can't feel it in your room
Truly night is the God boon.-
अच्छा,तो तुम हिस्सा बनना चाहते हो मेरी जिंदगी का
पर पहले मुझे थोड़ा जान तो लोगे ना,
एक पहेली सी है जिंदगी मेरी
उसे पहले थोड़ा सुलझा तो लोगे ना,
जिद्द़ी हूं मैं , जानती हूं,
मेरी जिद्द़ पूरी करने का मन बना तो लोगे ना,
प्यार से ज्यादा दोस्ती में भरोसा रखती हूं
मेरे दोस्त बनने का इरादा कर तो लोगे ना,
खामियां बहुत है मुझमें, पता है मुझे
उन्हें गिनाने की बजाय,
तुम उन्हें सुधारने की कोशिश कर तो लोगे ना,
Self respect से बहुत प्यार है मुझे अपनी
तुम मेरी respect कर तो पाओगे ना।
रोने से ज्यादा मुस्कुराना पसंद है मुझे
मेरी मुस्कुराने की वजह बन तो लोगे ना
अच्छा तो तुम चाहते हो मुझे,
तो मेरी ये ख्वाहिशें पूरी कर तो लोगे ना।।।
-
आज भी जिनको लगता है कि औरत पैरो की जूती है
एक बार जूती के बगैर घर से बाहर निकलो तो जरा
नंगे पैरों में चुभते कंकर, पड़ते छाले
इन सब का दर्द सहलो तो जरा
आज भी जिनको लगता है कि औरत पैरो की जूती है
एक बार जूती के बगैर घर से बाहर निकलो तो जरा
धूप में तपती सड़कें, बारिश का किचड़
ये सब भी झेलो तो जरा
आज भी जिनको लगता है कि औरत पैरो की जूती है
एक बार जूती के बगैर घर से बाहर निकलो तो जरा
साथ कोई ना चलने देगा, जूती कहां है पूछ ही लेगा
इन सवालों का जवाब देकर देखो तो जरा ।
मान लिया औरत जूती ही सही, पर पैरों की शान बढ़ाती है
जहां जहां तुम क़दम रखते हो, वहां तुम्हारे निशान बनाती है
-
DIWALI - Foe and Friend
on today's day of diwali
homes are shinning like car Ferrari
everybody has a craze
and eating sweets and layz
nobody for animals care
may be on land, water or air
animals so innocent can't speak
care for them, message you leak
crackers for us is happiness
to them it's deadlines
do not burn the nuts
but eat the nuts
firing rockets may enter your house
and your excitement may arouse
some may burn your hands
these things you must understand
-RASHIKA NARUKA-
Gift of Nature
----------------------
Birds, animals,plants together make the smiling nature
Birds,animals, plants create the lovely future
Mountains,plains,rivers form the scenery
Plants and trees form the greenery
Nature gives us water,air, food and shelter to live
We are having love and care to give
Save our nature for our future-
मैं अपनी तनहाईयां अकेला सहे ना पाऊं...
मै डरता हु अक्सर...
तु बेगाने कि खातीर मुझे ही बेगाना ना कर दे...
मै अब खुद कि परछाई भी आइने में देखु तो...
तेरी बेरुखी कि वजह मेरी आँखों से ओझल नहीं होती..
तुझे मैंने पा लिया..
पर तुझे खोने से डरता हु...
तुझे खोने के बाद मेरी ये हंसी कही गुम ना हो जाए...
मेरे सपना का जहां बसाया तुमने...
मै डरता हु कि वो सपना टुटकर मैं बिखर ना जांउ....
-
शशि- तारिका की आभा
गगन अनूठा लगता।
ज्योति बिखरे इस धरा पर
दूर तमस को करता।।
भोर भए जब वाटिका
रवि प्रकाश बिखरता।
खिले पुष्प अनंत तो
अद्भुत दृश्य निखरता।।
-