** Stop playing someone's life in the. name of love**
अगर मोहब्बत नही हैं उससे तो इन्कार कर दो न,
वो तुम्हे ज़िन्दगी समझ रहा हैं,
तुम उसे ज़िन्दा लाश कर दे रहे हो न,
ये तुम्हारी हवस, चंद लम्हे
इन सबसे अनमोल है उसकी ज़िन्दगी ।
वो तुम्हे अपना जीवनसाथी बनाना चाहता है ,
एक तुम हो बस कुछ पल बिताना चाहते हो,
माना वो तुम्हारे लिए कुछ नही है ,
पर अपने परिवार का चाँद वो हैं ,
उसे तारो से अलग मत करो न,
झूठी मोहब्बत का दिखावा करो,
पर उसके लिये अपने जैसा चूनो न,
वो सच्चा है, न समझ है ,
उसे इस कैद से आज़ाद कर दो न,
जब ज़िन्दगी के दो राहे पे ले जाके
उसका हाथ छोड़ोगे,
फिर वो न चीख पायेगा, न चिल्ला पायेगा,
बस खमोश हो जायेगा,
भले ही वो ज़िन्दगी मे खुश न रहे,
पर जब-जब उसकी अंतरआत्मा चीखेगी तुम्हारा सब कुछ बरबाद हो जायेगा,
प्यार मजाक नही हैं,
ये झूठे वादे और कसमे सब खाओ,
पर अपने जैसा चूनो न,
ये ज़िन्दगी तुम्हारी हैं तुम आज़ाद हो,
पर किसी और की ज़िन्दगी से खेलना बन्द करो न।-
Is bedard zamane se koi umeed na rkhe janab
Yeh to muskurati bhi apne munafein ke liye h-
She has no one except her mother..
And her mother's is on the last stage ...
Please give your blessings to her and
pray to god for her mother's well being..
🥺🥺🥺😭😭😔😔😔😓😖😖
Pls pray to god🙏🙏🙏..
😪😪🥺🥺🥺-
हमारा प्यार तुम्हें कम लगा ?
तभी से हमको भी गम लगा
महफ़िल थी प्यार के इजहार के लिए
जहाँ तुमको रुकना मुनासिब न लगा
फिर क्या करता घुटकर जीने में
हाल ए दिल तुमसे वयां कर दिया-
प्राचीन श्लोक _
काकचेस्टा ,बकोध्यानम ,स्वान निंद्रा तथैव च।
अल्पहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं।।
आधुनिक श्लोक_
Flirt चेस्टा, wtspध्यानम्,
pubgक्रीडम् ,तथैव च।
Gf धारी, पुस्तक त्यागी,
युवा पंच लक्षणम्।।-
अच्छा इंसान हमेशा अच्छा ही होता हैं
चाहे फिर वह कितने ही बुरे दिनों से गुजर रहा हो
वह अपने अन्दर की अच्छाइयों को
हमेशा जीवित रखता है।।-
आधी बात बताते हो
आधी बात छुपाते हो
बेवजह तुम भी तो
कितना रुलाते हो
साल गुजरने वाला हैं
तुम यूंही मुुँह न फुलाओ
Pls अब मान भी जाओ
💐🌹💐🌹💐🌹💐
-
जब प्यार करे कोई ,तो देखे केवल मन
नई रीत चलाकर तुम, ये रीत अमर कर दो
-
विनम्र निवेदन सभी से🙏
ठूंस ठूंस कर यूं न collab बनाइये,
लेखनी को जनाब बड़े प्रेम से चलाइये।-