बड़े किस्मत वालों को रिस्ते होते नशीब
तुमसे ही जिंदगी में होती है खुशी
जुग जुग जियो नाम रोशन करो
नाम लिखदो सितारों पे हरदिन हो नशीब
-
2:-Earn and invest money plan
Mail :-dssingharia@gmail.com
What... read more
इश्क है शिखर सा सुबह की इबादत हो तुम
पास हो वक्त की तरह दूर न मुमकिन हो तुम
मेरी जां हम तुमसे इश्क इतना करते कि
24 साल की सहज सरल जिंदगी हो तुम
-
गहरा है शादी का रिश्ता और बंधन है दिलों का
हर खुशी है तुमसे और एक डोर है दिलों का
तुम ख्वाबों की जाया हो बेजोड़ मोहब्बत की
हर वक़्त सकूँ पाया वो समुन्दर हो दिलों का
-
महात्मा ज्योतिबा फुले ने कन्याओं को शिक्षित करने के लिए भारत का पहला स्कूल पुणे में खोला
भारतीय महिलाएं आपकी आभारी हैं-
आँखें तरस गई तेरे दीदार के लिए,अभी
थकी थकी सी है पर पलकें बिछाए बैठे हैं
सांस रुक जाए भले ही तेरा इंतजार करते
दिल के करीब हम अश्कों को सह दे बैठे हैं-
मुकद्दर से बढ़कर तू मेरी आरजू
तुझे देखूं तो देखत लगा रहता हूं
सोचता हूं कि थमजा समय अब यहीं
भूल जाऊं मैं उसको खुदा चाहता हूँ-
तेरे इश्क़ का जुनून हमने सर चढ़ा लिया
बढ़ते हर कदम को अब पीछे हटा लिया
रफ्ता रफ्ता अब यह सब बदल जायेगा
अब तो अश्कों ने भी खुद को सुखा लिया
-
वस इतना सा मेरे ऊपर अहसान कर दे
मेरे लवों पर खुशी या दिल को दफन कर दे
इस तरह बीच मझदार में न छोड़ मुझे
या इस पार करदे या उस पार कर दे
-
जिसे दरिया समझा था वो बदरिया ही निकली
पल भर ठहरे बिना ही सर से उतर गई
सजे थे हजारो मन के ख्याल उनसे जुड़े रहने के
उसकी दुनिया से अब नजरिया ही बदल गई-
तेरे ख्यालों से खुद को निकाल लेंगे
दिल का रोना ही सही मुस्करा तो लेंगे
वो रास्ता जो तेरे दिल की ओर जाता था
उस राह से अब हम खुद को मोड़ लेंगे
तेरी हर खुशबू और मुस्कराहट से ऊबी
हर खुशी को खामोशियों में फना कर लेंगे
-