When my plan A give errors
I simply opt for plan B
and it is to compile plan A
and make it run no matter what.
-
Just for a moment
can we flip reality?
Let fishes swim across skies
and let the stars shine in sea.
Let me love you like
there's no plan B.-
Just do it..
If you are not sure
Then make a plan b,.
Because plan b always works..-
When things seem to be unbearable,
Change your plan, not your goals
-
Their families didn't approve of their love. After a long struggle they were together. Destiny had plan B for them.
-
हम सब संदीप भैया ही तो हैं
TVF Aspirants के चौथे episode में एक scene है जिसमे बारिश में सब pre-limps का result देख रहे हैं - सब के पास छाते हैं, सिवाय तीन लोगों के - SK, अभिलाश और संदीप भैया। ये वही तीन लोग हैं जिनके पास कोई plan B भी नहीं था।
संदीप भैया। ये proper noun नहीं है,
ये common noun है।
हम सब संदीप भैया ही तो है। कोई अपने सपने इसलिए मार लेता है क्यूंकि ज़िम्मेदारी बहुत है । हम सब जानते हैं उस दोस्त को जो पढ़ने में बहुत अच्छा था। विदेश जाके MS करना चाहता था लेकिन परिवार की ज़िम्मेदारी आकांक्षाओं के सामने आ गयी। घर वालों की रोटी छीन के कोचिंग थोड़े न कर सकता है कोई। हम में से कुछ खुद ही तो थे वो।
ये हमारी ही तो कहानी है।
कुछ थे जो सब कुछ छोड़ के चले गए सपने पूरे करने। उन्होंने यही महसूस किया की सब दोस्त और रिश्ते खो के मिलने वाले सपने भी worth नहीं हैं। balance ज़रूरी है। balance यानि समझौता या compromise |-