हँस मत पगली जीना दुसबार हो जाएगा
तुझसे फिर से प्यार हो जाएगा
और मेरा जिंदगी बेकार हो जाएगा...-
मैं अपने आगे, किसी क़ी ना सुनती
इसीलिए मेरी भी कोई ना सुनता 😒
बस बात खत्म.......-
मैं बेवजह हर बात पे मुस्कुराया करती थी,
सारा दिन मस्ती करना मेरी आदत हुआ करती थी।
पर अब घरवालो ने एहसास दिलाया,
तुम्हारा बेवजह हसना यू अच्छा नहीं।
तुम बड़ी हो गई हो अब,
पहले जैसा बच्चा नहीं.....🙎♀....!
@Alfajokifakie-
नही खोना चाहती मै तुझे इसीलिए,
तुझे पाने की जिद्द नही करती हूँ
खो चुकी मै खुदको, नादानी में फिर भी
समझदारी की बात नही करती हूँ
-
मैं खुद को परखने से पहले,
उसे परखना चाहूंगी...
जो मुझे परखने क़ी
हिम्मत रखता हो ❤-
हमारे दिल के पते में ना है
उसे ढूंढे कहां, पता ना है!!
पतझड़ के पत्तों का पीछा ही कर रहे!!
परवाना उसके पीछे है,उसे पता ना है!!
-
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ पर .....
लेकिन उनसे तेरी कमी कहाँ पूरी होती है ...!!
-
थोड़ी मोहब्बत तो उसे भी हुई होगी मुझसे..
इतना वक्त सिर्फ दिल तोड़ने के लिए कौन बर्बाद करता है...!!-