QUOTES ON #PGLI

#pgli quotes

Trending | Latest
6 MAR 2020 AT 14:29

हँस मत पगली जीना दुसबार हो जाएगा
तुझसे फिर से प्यार हो जाएगा
और मेरा जिंदगी बेकार हो जाएगा...

-



.....

-



जिन्हें आपसे बात करनी होगी ना,
वो आपके"Hmm"का भी रिप्लाई करेंगे

-



मैं अपने आगे, किसी क़ी ना सुनती
इसीलिए मेरी भी कोई ना सुनता 😒
बस बात खत्म.......

-


30 APR 2020 AT 21:54

मैं बेवजह हर बात पे मुस्कुराया करती थी,
सारा दिन मस्ती करना मेरी आदत हुआ करती थी।
पर अब घरवालो ने एहसास दिलाया,
तुम्हारा बेवजह हसना यू अच्छा नहीं।
तुम बड़ी हो गई हो अब,
पहले जैसा बच्चा नहीं.....🙎‍♀....!
@Alfajokifakie

-



नही खोना चाहती मै तुझे इसीलिए,
तुझे पाने की जिद्द नही करती हूँ
खो चुकी मै खुदको, नादानी में फिर भी
समझदारी की बात नही करती हूँ



-



मैं खुद को परखने से पहले,
उसे परखना चाहूंगी...
जो मुझे परखने क़ी
हिम्मत रखता हो ❤

-


16 FEB 2020 AT 15:27

हमारे दिल के पते में ना है
उसे ढूंढे कहां, पता ना है!!
पतझड़ के पत्तों का पीछा ही कर रहे!!
परवाना उसके पीछे है,उसे पता ना है!!

-


4 APR 2020 AT 19:58

मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ पर .....

लेकिन उनसे तेरी कमी कहाँ पूरी होती है ...!!

-


12 MAY 2020 AT 10:24

थोड़ी मोहब्बत तो उसे भी हुई होगी मुझसे..
इतना वक्त सिर्फ दिल तोड़ने के लिए कौन बर्बाद करता है...!!

-