🌝जो कह सका न किसी, और से वो कहा तुमसे,
हर एक बात को बस तुमनें ही सूना ' मेरे कागज '🤗
@bikhrte__panne_-
जो सिर्फ़ मेरे सामने ही मेरे अपने थे!☺️🕵️
👻aao aa... read more
😇पूराना ज़हर नए नाम से यू, पिला रहा है,
ये सिरफिरा इश्क मुझे फिर से आजमा रहा है।😌-
😌कुछ रीश्ते किराये के 'मकान' के तरह होते है,
जिन्हें कितना भी अपनापन देलो, या संवारलो..
पर वो कम्बख्त कभी "अपने" नहीं होते।😈
@bikhrte__panne_-
😤जिनसे लडना लडो़, जिनसे गुस्सा होना हो जाओ,
जिनसे बात करनी करो, जिनसे न करनी ना करो,🤗
😌पर याद रखना ना ये, जिदंगी वापस मीलेगीं,
ना जिदंगी में आया वो इन्सान।🤗🙋
-
😝उसकी सारी खुबियां, उसके सारे ऐब जानती हूँ,
वो प्यार हैं मेरा, उसे बहोत खुब जानती हूँ।😌😜
@bikhrte__panne_-
🙇🏻♀️हर वक्त दिल पर हमला करते रहते हो,
जी में आता है तुम्हारा नाम ही 'जानलेवा' रख दू।😌-
😌मैं सद़का हूँ कीसी का, मुझे वार दीजिए,
मैं किसी काम का नहीं, मुझे मार दीजिए।😇
@bikhrte__panne_-
🤗मेरा इश्क भी तू, मेरा दोस्त भी तू,
मैं चाहे रहूँ दूर तुझसे, फिर भी मेरे रूबरू बस तू।🙈
@bikhrte__panne_-
🙆🏻♀️कीतने विपरीत है ये, एक दूजे से लेकिन,
प्रेम और सम्मान का दर्जा, समान रखते है एक होकर।😌
👫हर कोई चाहता है, बने शिवशक्ति जैसी जोडी़ उनकी
😍कैसे एक-दूजे को स्वयम से पहले रखते है,
शिव-पार्वती देखो अर्धनारीश्वर बनकर।🤗
@bikhrte__panne
-
😌उसनें छोड़ दिया मुझे, अपने हाल पर...
यार ..........मैं लड़ता बहोत था!!🙈-