QUOTES ON #PENOFHEART

#penofheart quotes

Trending | Latest
21 OCT 2020 AT 20:30

I write with the ink of feelings
filled in pen of my heart

-


8 SEP 2020 AT 10:52

तुम हमें तो ख़ामोश कर सकते हो,
पर हमारे कलम को कैसे करोगें।

-


24 OCT 2018 AT 10:01

मेरे गम को देखकर लोग परेशान हैं
जो मैं मुस्कुराता हूं तो लोग हैरान हैं
लाख दावा करें मुझे जानने वाले लोग
पर मेरी सख़्शियत से अब भी अनजान हैं

-


14 AUG 2020 AT 15:33

When the heart gets heavy,
the pen starts to slow down.

-


7 OCT 2020 AT 7:32

कभी कभी अपनों की खुशी के लिए झुक जाने में ही बड़प्पन है।

-


20 JAN 2020 AT 23:53

एक कोना मेरा भी
बचा रखना अपने घर में।
जहां हम बेखबर हो,
बातें किया करते थे,
बिना समय देखे।
और बांटा करते थे,
किस्से, खुशियां और गम।
अब ढूंढने से भी दिखता नहीं,
ऐसा कोई कोना, होता काश।
संभाल कर रखना उसे,
उस दिन के लिए,
जब नहीं होंगी,
घड़ियां हमारी कलाइयों पर,
बैठेंगे फिर उसी कोने में,
मैं, तुम और घर का वो कोना।

-


26 MAY 2020 AT 13:20

Akhir kyun
mere dil ki nahi sunte😞
Dil hi mera nahi sunta
Tum to sun lo😖
💔

-


7 AUG 2020 AT 15:50

-


2 JUL 2020 AT 8:12

।।।आज तेरे आने की जरा सी आहट क्या मिली,
मैंने सारे दरवाजे खोल दिए,
और जब तू गुजरा मेरे सामने से मुझे बिना देखे,
उस वक़्त तूने मेरे सारे सपने तोड़ दिए,
एक पल को भी ना लगा था कि तू इतना बदल
जाएगा,
मेरे इतना करीब आकर तू मुझे इस तरह छोड़
जाएगा।।।

-


12 JAN 2020 AT 0:52

तुझसे इश्क़ का कर्ज जो लिया था
उसकी किश्तें अभी भी भर रहा हूं।

-