I write with the ink of feelings
filled in pen of my heart
-
मेरे गम को देखकर लोग परेशान हैं
जो मैं मुस्कुराता हूं तो लोग हैरान हैं
लाख दावा करें मुझे जानने वाले लोग
पर मेरी सख़्शियत से अब भी अनजान हैं-
एक कोना मेरा भी
बचा रखना अपने घर में।
जहां हम बेखबर हो,
बातें किया करते थे,
बिना समय देखे।
और बांटा करते थे,
किस्से, खुशियां और गम।
अब ढूंढने से भी दिखता नहीं,
ऐसा कोई कोना, होता काश।
संभाल कर रखना उसे,
उस दिन के लिए,
जब नहीं होंगी,
घड़ियां हमारी कलाइयों पर,
बैठेंगे फिर उसी कोने में,
मैं, तुम और घर का वो कोना।-
Akhir kyun
mere dil ki nahi sunte😞
Dil hi mera nahi sunta
Tum to sun lo😖
💔-
।।।आज तेरे आने की जरा सी आहट क्या मिली,
मैंने सारे दरवाजे खोल दिए,
और जब तू गुजरा मेरे सामने से मुझे बिना देखे,
उस वक़्त तूने मेरे सारे सपने तोड़ दिए,
एक पल को भी ना लगा था कि तू इतना बदल
जाएगा,
मेरे इतना करीब आकर तू मुझे इस तरह छोड़
जाएगा।।।
-