D D   (#dikshadwivedi✍️💖)
1.2k Followers · 2 Following

Joined 30 December 2019


Joined 30 December 2019
16 AUG AT 11:50

मन के मंदिर में तुम विराजते ,शक्ति और श्रद्धा के पवित्र स्थान पर।
ना पाने की कोई चाह है, ना छूने की लालसा
बस तुम्हारी छवि ही मेरी सबसे अनमोल विरासत है।
मैं देख सकती हूँ तुम्हें केवल दूर से
सिर्फ महसूस कर सकती हूँ तुम्हारी हर धड़कन में।
तुम मेरे मन की पूजा, मेरी गहरी प्रार्थना और मेरी आत्मा का शुद्धतम दीपक हो।
तुझसे मिलने की कोई उम्मीद नहीं तुझे पाने की कोई चाह नहीं।
बस तुम्हारा होना, तुम्हारा अस्तित्व
मेरे भीतर की शक्ति और मेरी शांति है।
तुम मेरे गुरु, मेरे सखा, मेरे विश्वास और आदर के अविचल स्तम्भ हो।
तुम्हारी मौन उपस्थिति ही मेरे जीवन का प्रकाश है,
जिसे मैं न देख सकती, न छू सकती हूँ
फिर भी मेरी आत्मा इसे अपनी सबसे पवित्र आस्था मानती है।
तुम्हारे बिना भी, तुम मेरे भीतर हो जैसे दीपक हमेशा अंधेरों में जलता रहे।
तुम्हारी पवित्रता मुझे सिखाती है कि सच्चा प्रेम पाने से नहीं,
बल्कि समझने, महसूस करने और सम्मान देने से होता है।
मेरे हृदय के हर कोने में तुम बसे हो,
मौन में, छाया में, और मेरी प्रार्थनाओं में।
मैं सिर झुकाकर तुम्हें देखती हूँ, पर हाथ नहीं बढ़ाती,
क्योंकि तुम्हारी पवित्रता
मेरे लिए छूने और पाकर रखने से परे है।
तुम मेरे लिए केवल एक इंसान नहीं,
तुम मेरी श्रद्धा, मेरी शक्ति, और मेरे दिल के मंदिर के अनंत देव हो।
तुम्हारे अस्तित्व का अहसास ही
मेरे जीवन का सबसे सुंदर उपहार है।

-


23 NOV 2024 AT 13:06

Sab Kismat ka khel tha
Varna....har mandir me maanga tha tumhe

-


27 FEB 2024 AT 7:21

धन्यवाद मेरे महादेव!

सबके पास कोइ न कोई है..
लेकिन मेरे पास सिर्फ़ आप हो

-


18 FEB 2024 AT 21:46

Have u ever felt like?

even after having so many people in ur life..
U don't have anyone
With whom u can share ur heart..

-


18 FEB 2024 AT 21:42

Have u ever felt like?

even after having so many people in ur life..
U don't have anyone
With whom u can share ur heart..

-


11 MAY 2023 AT 21:44

मेरी हर समस्या का समाधान है तू
मेरे महाकाल मेरी जान है तू।।

-


6 MAY 2023 AT 14:59

झूठ कहूं तो सब है मेरे पास
पर सच कहूं तो
तेरे सिवा कुछ नहीं है मेरे पास

-


3 OCT 2022 AT 12:55

जीवन का सबसे बड़ा रोग.....
"क्या कहेंगे लोग!!??"

-


29 AUG 2022 AT 17:41

I got up with some excitement,
as it was my last working day;
But carried numbness in mind.
With all mixed feelings and cracks in my heart;
Entered in class, delivered my lecture.
Ah! those cherished , innocent faces,
And my poor tongue got fractured.
Unable to speak as I had a choked throat.
With a heavy heart I shared the worst;
My flowery Scholars, now wrapped with rust.
Their sudden yell and scream broke the silence.
My discipline class now could be seen as wayward;
Had countless questions arguing with me.
I, as stolid, silent, ruthless, coward;
There was nothing to share with thee.
In return thou departed me with teary eyes;
What could I reimburse except my felicity.
My torn soul was stitched with thousands of hugs.
Though, coz of thou faith and love,
I'm proud to be called an educator and;
It was my last working day!


-


26 MAR 2022 AT 18:03

मैं भक्त तू मेरा भगवान है;
तेरी कृपा हो या न हो
पर तुझे चाहना मेरा काम है।।

-


Fetching D D Quotes