QUOTES ON #PATNAITES

#patnaites quotes

Trending | Latest
20 MAR 2019 AT 12:47

आज मुद्दतों बाद उससे बात हुई,मेरी भींगी पलकें देख कर बोली अभी तक इश्क़ में हो,मैंने मुस्कुरा कर कहा नही #पटना मे हूँ।।

-


20 APR 2019 AT 13:31

मैं पटना जंक्शन का शोर शराबा,
तू शांति स्मृति पार्क प्रिये!

मैं ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय,
तू आसमान छूती बिस्कोमॉन प्रिये!

मैं काली घाट का बंदर,
तू गंगा किनारे की सिंदूरी मंजर है!

मैं दिघा का मरीन बीच,
तू मनेर की दरगाह प्रिये!

मैं महावीर का भक्त,
तू महाप्रसाद नैवेद्यम है!

मैं राम सेतु का पत्थर,
तू गांगये डॉल्फ़िन प्रिये!

मैं बांस घाट का मरघट,
तू पुनपुन की पनघट है!

मैं कुम्हरार का सन्नाटा,
तू इको पार्क की हलचल है!

मैं गांधी मैदान का पुस्तक मेला,
तू कृष्ण मेमोरियल की नृत्य कला!

मैं गुरूद्वारे का मन्नत,
तू पटनदेवी की मुंह मांगी मुराद प्रिये!

मैं चिड़ियाघर का पतझड़,
तू गिलोय की औषधिये लतड़ है!

मैं गलियों का डेंगा पानी,
तू बचपन की प्रेम कहानी!

मैं भोर का मधुर भजन,
तू सांझ की संझौती है!

मैं बिहार का गौरव,
तू गौरवमई सभ्यता द्वार प्रिये!!

-


24 APR 2020 AT 7:52

गैरों से बहुत कर ली मोहब्बत,
इक दफ़ा ख़ुद से भी कर...
ग़मो के साथ-साथ ख़ुशियाँ
भी मिलेंगी,मेरी ये बात तो
स्वीकार कर..

-


7 APR 2019 AT 14:55

मैं  पटना की तंग गलियो मे भटकता आशिक कोई,
तू  NIT घाट सी शुकुन देने वाली दिवानगी मेरी।

-


13 JUN 2019 AT 17:59

तेरे इश्क मे मैं खुद को फना करू,
तेरा इश्क इस काबिल भी नहीं ,
ऐ बेवफ़ा,
अब तो मौत आ जाऐ तो बेहतर ,
लिकिन तुझे य़े रूह मुक़ाबिल होने को राजी नही ।

-


22 JUN 2020 AT 12:07

Hmari dosti or patna ka wo ek Sam
Jaha ek dusre ko call krke yun ek jgah bulana phir maurya lok ja ke momos khana ,😃ek sam yun hi nit ghat pe ganga nadi k kinare bitana yun paniyon k laharon me khud ko yun dekhna , phir yunhi icecream khate huye sbk sath gappe marte huye yu paidal aana ,phir hmari dosti or wo subah jaha college jane k liye sbko call krk jagan phir yun puchna tu chal rha h ki nhi , class me piche beth ke gappe marna , or ek dusre ki khichai krna😌🌈alag bethne pe yun piche mud mud k dekhna ,class me lays or biscuit k liye yun jhgdana 😃,kuch yadein jo dosti k mayne btaye kisi k sath na hone pe bhi sbka yun sath hona,ek anjaane sehar me support system bnana ❣️yunhi kuch sam or ye college ki subah jindgi me dosti k mayne sikha gye 😊

-


24 APR 2020 AT 7:32

खोने को कुछ बचा भी नहीं था पास मेरे,
इक मुस्कान थी,जो तेरे जाने से थम सी गई हैं...

-


25 APR 2020 AT 10:07

जो मुझें महसूस करना है
तो दिल थाम के बैठिये,
हम कोई सौर थोड़ी हैं
जो...आपको सुनाई देंगे.

-


24 APR 2020 AT 14:49

वो आए थे मेरी महफ़िल में मुझसे
नफ़रत निभाने,
मैंने उसके माथे को चूमकर उसे
बेबस कर दिया...

-


25 APR 2020 AT 10:41

मैं तुम्हारी झूठ की मोहब्बत से
बहुत दूर जा रहा हूँ...
तुम हाथ में आईना लिए बैठो
मैं चेहरा बदल के आ रहा हूँ..

-