ऐसी कोई मंज़िल नहीं है ,
जहाँ तक पहुँचने का कोई रास्ता ना हो..-
Ðïwákàr R@j
(#राज़theopensecret)
275 Followers · 18 Following
कोई अपना नहीं ग़म के मारे है हम.💔 Yqhashtag #राज़theopensecret
#writer
#struggler🚶
#Patna�... read more
#writer
#struggler🚶
#Patna�... read more
Joined 20 March 2019
16 MAY 2021 AT 16:34
न ख्वाहिश आसमां को छूने की हो,
न सपनें बड़े-बड़े हो,
बस खुशियां छोटी-छोटी हो,
और उम्र भर का साथ तुम्हारा हो..❣️
-
3 MAY 2021 AT 9:37
हम बचाते रह गए दिमक से अपना मकान,
मग़र कुर्सियों के चंद कीड़े सारा मुल्क खा गए.-
25 MAR 2021 AT 9:17
अब वो स्कूल में पढ़ाती है,और सुना है.
मेरे एक हमनाम बच्चे का बहुत ख्याल रखती हैं।-
10 OCT 2020 AT 9:32
फ़िर से खुद को तराश रहा हूं,
मैं वो नहीं रहा,जो तेरे लिए बन गया था...-
21 AUG 2020 AT 23:48
हम मोहब्बत में हारे हुए लोग हैं,
हम बेवफ़ा सनम पे भी ऐतबार करते हैं.-
15 AUG 2020 AT 23:29
अपनी शायरी में तुमको लिखा है
मैंने इस कदर ,
की हर कोई तुम्हें ही पाने की ख्वाब देखेगा.-