रूह तक को महसूस होती है वो दर्द ,
ना जाने वो एक इंसान कैसे अनजान बना फिरता है !
-storytellerdebbie_| Medha ujjain— % &-
learner.
21 winters young.
Dream to heal people with words
If ... read more
वो नजरों से उतारने की बात करते है !
हमने उन्हें दिल से उतार दिया ।
-
तुम मेरे शहर में आकर इश्क की दलीलें देते हो ,
कैसे इंसान हो ,बेवफा होकर वफ़ा की बातें करते हो ?-
Every Night I make my bed,
Turn those silly willy light sets
Crawl inside the blanket and
Sleep straight.
I dont turn on sides, because
What If I Miss you, Incase.-
He was too close and I asked him
"Will things be same after this "?
He said yes We are more than
this and you and I , us is always and forever.
And the very next evening We
are just two souls totally strangers to each other.
Things change and so do people.
It Hurts !
- Medha ujjain
-
बात एक बार की होती तो जाने देते,
एक बात तो बताओ,
ये हर बार एक ही गलती कैसे दोहरा लेते
हो तुम ?
- Medha ujjain
-
I love You, Let's start from there.
I Feel sad when I see pain in your eyes.
I want to ask you ' what happened'?
But I want you to come to me and say what is going on.
You can take off your guards near to me,
I will always be there for you.
But I also feel scared to come to you,
Because I know the pain
of feeling betrayed and lonely
after loving and giving everything
to someone.
Hope you understand!
- Storyteller Debbie | Medha ujjain-
अब हालात कुछ ऐसे है ,
उन के करीब से गुजर जाती हु,
और उन्हे खबर तक नही लगती!
ज़ो कभी मेरी धड़कनो की आहट
को भी महसूस किया करते थे।-
लोग आज भी तेरा ज़िक्र मेरे आगे कर!
मेरे इश्क की गहराइयों को माप लेते है।
मैं भी अनजान बन उनकी बातों को टाल देती हु,
बस ख़ुद को ख़ुद ही समझा लेती हू।
कुछ वक्त लगेगा सब भूल जाएंगे तुम्हे,
या मेरी आंखों की नमी को देख के
शायद मुझे छेड़ना भूल जाएंगे।
अजीब है ना सिलसिला, कभी इतने
पास थे अब एक दूसरे को नज़र भी नही आते।
बिना मिले, और एक दूसरे को देखे तुम्हे भी तो नींद नहीं आती थी?
आजकल सोते नही तुम या कही और सिरहाने लगाए है?
मैं तो आज भी तुम्हें अपने सिरहाने दूंढती हु।
हर रात तेरा जीकर खुद से कर खुद को बहलाती हु!
सुबह की सूरज ये अहसास दिलाती है, की तू अब मेरा नही, पराया है।
और सच तो ये है की, मैंने नही तूने मुझे खोया है।
-Storytellerdebbie | Medha ujjain
-